रणवीर इलाहाबादिया की फोटो को गले लगाते हुए किया पोज, जानिए कौन है ये मिस्ट्री गर्ल
Mystery Girl: इंडियाज गॉट लेटेंट में अश्लील कमेंट करने के बाद रणवीर इलाहाबादिया विवादों से घिर गए हैं. इसी बीच रणवीर के साथ एक लड़की ने फोटो शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Ranveer Allahbadia Photo: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों विवादों का हिस्सा बने हुए हैं. इंडियाज गॉट लेटेंट में जाना रणवीर के लिए मुसीबतें लेकर आ गया है. पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट करने के बाद से रणवीर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. इसी बीच रणवीर की फोटो के साथ एक लड़की ने पोस्ट शेयर किया है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पोस्ट में ये मिस्ट्री गर्ल रणवीर की फोटो को गले लगाती हुई नजर आ रही है और हग डे विश कर रही हैं.
रणवीर की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग जानने में लगे हुए हैं आखिर ये लड़की कौन है जो उनके साथ रोमांटिक पोस्ट शेयर कर रही है. इस मिस्ट्री गर्ल का नाम रोहिणी अर्जु है. वो रणवीर की बहुत बड़ी फैन हैं और खुद को उनकी पत्नी बताती हैं.
पोस्ट में लिखी ये बात
रणवीर के साथ पोस्ट शेयर करने वाली मिस्ट्री गर्ल का नाम रोहिणी अर्जु है. वो आए दिन रणवीर की फोटो निहारते हुए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हग डे पर पोस्ट शेयर करते हुए रोहिणी ने लिखा- मिसेज इलाहाबादिया यहीं हैं. प्यार सही और गलत, अच्छे और बुरे से परे होता है. यह सामाजिक कंडीशनिंग, राय, निर्णय, धन, शक्ति, स्थिति, प्रसिद्धि और सभी सांसारिक परिस्थितियों से परे मौजूद है. जब ये सभी लेबल फीके पड़ जाते हैं, तो जो बचता है वह शुद्ध, अडिग प्रेम होता है. प्यार बस प्यार है. और मैं अपने स्वामी से उस शुद्ध, असीम प्रेम से प्यार करती हूं.
View this post on Instagram
रणवीर ने नाम का बनवा रखा है टैटू
रोहिणी रणवीर के प्यार में इतनी दीवानी हैं कि उन्होंने अपने कमरे में उनकी फोटोज लगाई हुई हैं और इतना ही नहीं उन्होंने उनके नाम का टैटू भी बनवाया हुआ है. रोहिणी उस टैटू को अक्सर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आती हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav Wedding: 2025 में बजेगी एल्विश यादव के घर शहनाई, गर्लफ्रेंड संग रचाएंगे शादी? दिया बड़ा हिंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























