सद्गुरु जग्गी वासुदेव से मिली Mouni Roy, कहा- शांति का अनुभव हो रहा है
मौनी रॉय ने ईशा योग केंद्र और ईशा होम स्कूल की कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं सद्गुरु. हम सभी काफी भाग्यशाली हैं कि आप इस धरती पर हैं.'

एक्ट्रेस मौनी रॉय अध्यात्म में काफी दिलचस्पी रखती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें ईशा योग केंद्र की हैं. इनमें एक में वह ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव के साथ भी नजर आ रही हैं.
सद्गुरू के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए मौन रॉय ने लिखा, 'मेरे पास बोलने के लिए हर समय बहुत कुछ रहता है, लेकिन जब से मैं सद्गुरु से मिली हूं, तब से मुझे शांति का अनुभव हो रहा है. मुझे ज्यादा बातचीत या कुछ करने की जरूरत बिल्कुल भी महसूस नहीं हो रही है. मैं यह भी नहीं समझ पा रही हूं कि मुझे क्या लिखना चाहिए या क्या कहना चाहिए.'
एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं सद्गुरु. हम सभी काफी भाग्यशाली हैं कि आप इस धरती पर हैं.' इसके साथ ही मौनी ने ईशा होम स्कूल की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.'
View this post on Instagram
मौनी रॉय की अध्यात्म के प्रति रुझान पहले भी कई मौकों पर सामने आया है. महाशिवरात्रि के अवसर पर भी मौनी की शिवलिंग की पूजा करती तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में मौनी ने महामृत्युंजय मंत्र भी लिखा था.
बता दें मौनी ने 2006 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह 'देवों के देव महादेव' और 'नागिन' जैसे टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं. मौने ने अक्षय कुमार के साथ गोल्ड फिल्म में भी काम किया है. वह जल्द ही 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें:
Rhea Chakraborty ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, लिखा- प्यार ताकत है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























