सलमान खान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप पर कुछ ऐसा था सलीम खान का रिएक्शन, जानिए किस बात से थे नाराज़!
सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या विवेक ओबेरॉय के साथ सीरियस रिलेशन में थीं और उनसे ब्रेकअप के बाद उन्होंने साल 2007 में एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी.

बॉलीवुड के चर्चित अफेयर्स की बात करें तो इसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम सबसे पहले आता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ जहां सुपरहिट थी वहीं, सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी भी चल निकली थी. हालांकि, कुछ समय बाद ही सलमान और ऐश्वर्या के बीच का मनमुटाव खुलकर सामने आने लगा था. ऐसी भी ख़बरें सामने आईं कि सलमान खान के ज़रुरत से ज्यादा पजेसिव बिहेवियर के चलते उनके और ऐश्वर्या के रिश्तों में दरार आ गई थी.
अब तक सलमान खान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप की खबर चारों और फ़ैल चुकी थी. इसी बीच मीडिया ने सलमान खान के पिता और इंडस्ट्री के चर्चित राइटर सलीम खान से जब सलमान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप पर बात की तो उन्होंने खुलकर कहा था कि, ‘यदि सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते में मजबूती होगी तो दुनिया की कोई ताकत उन्हें एक दूसरे से जुदा नहीं कर पाएगी, आप उन्हें मार भी देंगे तो वे अमर प्रेमी बन जाएंगे’.

सलीम साहब सिर्फ यहीं नहीं रुके थे बल्कि उन्होंने आगे यह भी कहा था, ‘ऐश्वर्या एक पढ़ी लिखी लड़की हैं और वे सलमान के साथ इसलिए हैं क्योंकि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं’.

वहीं, इंटरव्यू के दौरान सलीम साहब इस बात से भी नाराज़ नज़र आए थे कि मीडिया सलमान खान को लेकर बेहद नेगेटिव ख़बरें छाप रहा है. बहरहाल, सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ सीरियस रिलेशन में थीं और विवेक से ब्रेकअप के बाद उन्होंने साल 2007 में एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी.
जब मोनोकिनी में अंगूरी भाभी को देखकर भड़क गए थे फैन्स, एक्ट्रेस ने दिया था ऐसा जवाब!
सुनील ग्रोवर से हुए झगड़े के बाद डिप्रेशन में चले गए थे कपिल शर्मा, इस सुपरस्टार ने की थी मदद!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























