कार में मिली साउथ कोरियन एक्टर सोंग यंग-क्यू की लाश, इन पॉपुलर शोज में कर चुके थे काम
Song Young Kyu Died: साउथ कोरिया के फेमस एक्टर सोंग यंग-क्यू अब इस दुनिया में नहीं रहे. एक्टर की लाश पुलिस को एक कार में मिली थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

साउथ कोरिया के मशहूर अभिनेता सोंग यंग-क्यू के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल एक्टर ने 55 साल की उम्र में ही को अलविदा कह दिया है. एक्टर संडे के दिन अपनी कार में मृत पाए गए हैं. हालांकि अभी तक एक्टर की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.
कार में मृत मिले एक्टर सोंग यंग-क्यू
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर को उनका कार में मृत पाया गया है. एक्टर की कार बीते दिन यानि रविवार को ग्योंगगी प्रांत के योंगिन स्थित एक टाउनहाउस परिसर में मिली थी. उनकी मौत की खबर से एक्टर के फैन सदमे में हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और एक्टर की मौत की वजह का पता लगा रही है.
कौन हैं सोंग यंग-क्यू ?
सोंग यंग-क्यू साउथ कोरिया के फेमस एक्टर थे. उन्होंने अपना करियर साल 1994 में चाइल्ड म्यूजिक ड्रामा, विज़ार्ड म्यूरल से शुरू किया था. इसके बाद वो जल्द ही साउथ कोरिया के पॉपुलर एक्टर बन गए. उन्होंने 'बिग बेट', 'ह्वारंग' और 'हॉट स्टोव लीग' समेत कई के-ड्रामा में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल दीवाना बनाया है. इसके अलावा एक्टर ने ओटीटी पर भी कई सीरीज में अपनी एक्टिंग से धाक जमाई थी.
कुछ दिन पहले गिरफ्तार हुए थे सोंग यंग-क्यू
हालांकि सोंग यंग-क्यू अपनी शोज से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियां बटोरते हैं. कुछ वक्त पहले भी उन्हें नशे की हालत में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस घटना से एक्टर के करियर पर काफी बुरा असर पड़ा था. उन्हें कई शोज से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. फैमिली की बात करें तो एक्टर शादीशुदा थे. परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. फिलहाल फैमिली ने उनकी मौत पर कोई स्टेटमेंट नहीं दी है.
ये भी पढ़ें -
वरुण धवन vs सिद्धार्थ मल्होत्रा: करण जौहर का कौन सा ‘स्टूडेंट’ है सबसे अमीर? जानें नेट वर्थ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















