Sapna Choudhary Video: पर्सनल लाइफ में मची हलचल के बीच सामने आया सपना चौधरी का नया वीडियो, कैप्शन ने खींचा ध्यान...
Sapna Choudhary Latest Video: सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस लेटेस्ट वीडियो के साथ सपना अपने कैप्शन से भी ध्यान खींच रही हैं

Sapna Choudhary Latest Instagram Video: हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सोमवार को सपना चौधरी ने लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट (ACJM Court) में खुद को सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया, हालांकि कुछ ही देर में उन्हें रिहा भी कर दिया है. सपना चौधरी की लाइफ में मची उथल-पथल के बीच सपना का एक लेटेस्ट वीडियो (Sapna Choudhary Latest Video) सामने आया है, जो कि कुछ ही देर में वायरल हो रही है.
दरअसल, सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले ही एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सपना चौधरी व्हाइट कलर की शर्ट और उस पर जींस की शॉर्ट जैकेट पहने नजर आ रही हैं. दो चोटी बनाएं अपने क्यूट लुक के साथ सपना फैन्स का दिल जीत रही हैं. सपना का ये एक रील वीडियो है, जिसमें वो एक जबरदस्त पंच लाइन बोलती नजर आ रही हैं. वीडियो में सपना कहती हैं- रानी...दुश्मनों को यही खल रहा कि तूफानों में भी हमारा दीया क्यों जल रहा है...
वक़्त फंसा सकता है,लेकिन मैं परेशान नहीं हूं- सपना
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने एक शानदार कैप्शन भी लिखा है. सपना अपने इस लेटेस्ट कैप्शन में लिखा है- वक़्त फंसा सकता है,लेकिन मैं परेशान नहीं हूँ, हालातों से जो हार मान जाए मैं वो इंसान नहीं हूँ… सपना चौधऱी के इस कैप्शन से साफ जाहिर हो रहा है कि अपनी पर्सनल लाइफ में मची इस हचलच का बिना डरे डट का सामना कर रही हैं.
View this post on Instagram
कानूनी दांव-पेंच में फंसी हुई है सपना की जिंदगी
सपना चौधरी का ये अंदाज उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि रिलीज के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सपना के इस वीडियो पर अब तक हजारों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं. बता दें कि सपना चौधरी की पर्सनल लाइफ इनदिनों कानूनी दांव-पेंच में फंसी हुई है.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















