Amruta Fadnavis Net Worth: महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी Amruta हैं बेहद स्टाइलिश, जानिए-कितनी प्रॉपर्टी की हैं मालकिन
Amruta Fadnavis: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणनवीस की पत्नी अमृता फडणवीस अपने एक लेटेस्ट सॉन्ग की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इस सॉन्ग को ट्वीट कर उन्होंने लोगों को डांस चैलेंज दिया है.

Amruta Fadnavis Net Worth: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस काफी स्टाइलिश होने के साथ ही बेहद टैलेंटेड हैं. अमृता सिंगिंग और बैंकिंग मैनेजमेंट के साथ-साथ मॉडलिंग फिल्ड में भी काफी एक्टिल हैं. उनका फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं हैं. चलिए यहां जानते हैं वे कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.
अमृता फडणवीस की कितनी संपत्ति है
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने साल 2006 में अमृता रानाडे से शादी की थी. इनकी एक बेटी है जिसका नाम दिविजा फडणवीस है. अमृता फडणवीस नागपुर के एक्सिस बैंक में असोसिएट उपाध्यक्ष भी हैं. बात करें प्रॉपर्टी की तो 2019 में नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा चुनाव के दौरान दायर एफिडेविट में देवेंद्र फडणवीस ने अपनी और अपनी पत्नी अमृता की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया था. इसके मुताबिक अमृता फडणवीस के पास 99.3 लाख रुपये की अचल संपत्ति थी. वहीं 2014 में यह राशि 42.60 लाख रुपये थी. हलफनामे के मुताबिक अमृता ने 2.33 करोड़ रुपये शेयर में निवेश किए थे. उनके पास 12,500 रुपये नकद हैं, और 3,37,025 रुपये की बैंक जमा राशि भी थी. बैंक जमा राशि साल 2014 में 1,00,881 रुपये थी.
View this post on Instagram
‘मूड बनालेया’ सॉन्ग से इंटरनेट पर छाईं अमृता फडणनवीस
फिलहाल अमृता अपने लेटेस्ट रिलीज हुए सॉन्ग ‘मूड बनालेया’ से इंटरनेट पर छा गई हैं. अमृता फडणवीस और मीत ब्रदर्स द्वारा गाए गए इस गाने को बैचलरेट एंथम का लेबल दिया गया है. खास बात ये है कि उन्होंने खुद के गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया और ट्विटर पर लोगों से चैलेंज में हिस्सा लेने और अपने डांस मूव्स शेयर करने की रिक्वेस्ट भी की है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं अमृता
अमृता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखो में है. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं जिन्हें फैंस काफी लाइक करते हैं. अमृता फडणवीस अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. वह अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें:-शादी की अफवाहों के बीच Kiara Advani ब्राइडल वियर ऐड के लिए बनीं दुल्हन, फैंस बोले-'सिद्धार्थ से शादी कब कर रहे हो?'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























