(Source: ECI | ABP NEWS)
जब स्टेज पर सरेआम Shahrukh Khan ने Salman Khan को कहा था उल्लू का पट्ठा, भाईजान ने दिया था कुछ ऐसा जवाब
सलमान खान और शाहरूख खान हमेशा ही एक दूसरे से मज़ाक मस्ती करते रहते हैं. हालांकि एक बार भरी महफिल में किंग खान ने भाईजान को उल्लू का पट्ठा कह दिया था.

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो कई सारे एक्टर्स हैं, लेकिन जो नाम और दबदबा सलमान खान (Salman Khan) और शाहरूख खान (Shahrukh Khan) का है, वैसा किसी का नहीं हैं. यह दोनों बॉलीवुड के बेहद ही शानदार और बड़े एक्टर माने जाते हैं. बहरहाल, यह दोनों ही एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं, और समय समय पर दोनों एक दूसरे के साथ खूब हंसी मज़ाक करते दिखते हैं. वहीं इन दिनों दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरूख खान स्टेज पर सरेआम सलमान को उल्लू का पट्ठा कहते दिख रहे हैं.
फिल्मफेयर अवार्ड्स का है वीडियो
यह वीडियो साल 1999 में हुई 44वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्टेज पर रानी मुखर्जी, शाहरूख और सलमान नज़र आ रहे हैं. वहीं उसके बाद सबसे पहले शाहरूख रानी को अवार्ड मिलने को लेकर बधाई देते हैं, उसके बाद वो सलमान खान के साथ मस्ती करते हैं.
वो कहते हैं सलमान हमेशा की तरह जब उस दिन भी तुमने शर्ट नहीं पहनी थी, और तुम कह रहे थे शाहरूख तुम्हें पता है मैं कभी भी अवार्ड नहीं लेने वाला हूं, फिर अब क्यों ले लिया उल्लू के पट्ठे.
शाहरूख के इस सवाल के बाद सलमान बोलते हैं ऐसा किसने कहा था. तो शाहरूख कहते हैं तू ने ही तो कहा मुझे. फिर सलमान बोलते हैं चल ठीक है अब मैं ही बोल रहा हूं, ले लिया मैंने अवार्ड. उस दिन की तरह इसे भी मान ले.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में दोनों ने किया है साथ काम
बता दें, शाहरूख और सलमान दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है, वहीं वो हमेशा ही दोनों को एक साथ देखना चाहते हैं. दोनों ने करण-अर्जुन, और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है.
ये भी पढ़ें- Brahmastra के प्रोमोशन के बीच Alia Bhatt ने निकाला वक्त, मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ किया लंच
Aamir Liaquat की मौत पर बोले पाकिस्तानी एक्टर फीरोज़ ख़ान, 'दानिया ने उनके न्यूड वीडियो लीक कर दिए'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























