एक्सप्लोरर
Video: 'फुकरे रिटर्न्स' का नया गाना ‘तू मेरे भाई नहीं है’ हुआ रिलीज
'फुकरे रिटर्न्स' साल 2013 में आई फिल्म 'फुकरे' का सीक्वेल है. फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

नई दिल्ली: ‘फुकरे रिटर्न्स’ का एक और गाना रिलीज किया गया है. इस गाने के बोल हैं ‘तू मेरा भाई नहीं है’. जैसा कि गाने के बोल से ही समझ में आ रहा है कि गाना दोस्ती और दोस्तों की नोंकझोंक पर आधारित है. इस गाने को गंधर्व सचदेवा ने गाया है. चूचा यानि वरुण शर्मा और बनी यानि पुल्कित सम्राट पर फिल्माए गए इस गाने में मशहूर रैपर रफ्तार ने रैप भी किया है. गाने को संगीत से सजाया है सुमित बेलारी ने और इसे लिखा है रफ्तार और सत्या खरे ने. बता दें कि इससे पहले फिल्म का गाना ‘महबूबा’ रिलीज हो चुका है जो कि पुराने गाने ओ मेरी महबूबा का रिमिक्स वर्जन हैं. इस गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है. फुकरे रिटर्न्स साल 2013 में आई फिल्म 'फुकरे' का सीक्वेल है. फिल्म में पुल्कित सम्राट, अली फज़ल, रिचा चड्ढा, वरुण शर्मा और प्रिया आनंद से कलाकार हैं. फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















