Oops मूमेंट की शिकार हुईं उर्वशी रौतेला, लोग बोले- 'उन्हें नए स्टाइलिस्ट की जरुरत है'
Urvashi Rautela Video: उर्वशी रौतेला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बैक से उनकी ड्रेस फटी हुई नजर आ रही है. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

Urvashi Rautela Video: उर्वशी रौतेला हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं फिर वो चाहे पर्सनल लाइफ को लेकर हो या प्रोफेशनल लाइफ को लेकर. इन दिनों वो अपने गाने रब्बा करे के प्रमोशन में ही बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान उर्वशी ऊप्स मूमेंट की शिकार हो गईं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग उर्वशी को अपना स्टाइलिस्ट बदलने के सलाह दे रहे हैं.
उर्वशी रब्बा करे गाने का प्रमोशन करने के लिए इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर गई थीं. शो के ग्रैंड फिनाले में उनका ड्रेस कुछ ऐसा था कि उससे किसी की नजर नहीं हट रही है. इस वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई हैं.
View this post on Instagram
फटी हुई थी ड्रेस
उर्वशी शो में म्यूजिशियिल शेल ओसवाल के साथ पहुंची थीं. उन्होंने ब्लैक कलर का शीर पैंटसूट पहना हुआ था. जो तुरंत सेंटर ऑफ अटेंशन बन गया. उर्वशी जैसे ही पैपराजी को पोज देकर पीछे मुड़ी तों उनकी ड्रेस फटी हुई थी. जिस पर सबका ध्यान गया और तब से इस वीडियो पर ढेर सारे लोग कमेंट कर चुके हैं.
लोगों ने किए कमेंट
उर्वशी का वीडियो देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- छी इतने बड़े लोग फटे ड्रेस पहनते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- उर्वशी रौतेला जिसका ड्रेस फटेला. एक ने लिखा- यार इसकी ड्रेसिंग सेंस इंप्रूव करवा दो कोई. एक ने लिखा- इसे स्टाइलिस्ट की सख्त जरुरत है.
फ्रेंच बोलने वाला वीडियो हुआ था वायरल
हाल ही में उर्वशी ने अपना एक वीडियो डाला था जिसमें वो फ्रेंच बोलती नजर आ रही हैं. मगर लोगों को ये पसंद नहीं आया था. उर्वशी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था-मेरी फ्रेंच बोलने की कला! जब आपको फ्रांस से इतना प्यार मिलता है, तो उनकी भाषा को अपनाना ही सही लगता है! फ्रेंच में एक नई यात्रा के लिए बोनजोर, इंस्पिरेशन के लिए धन्यवाद, मेरे अमेजिंग फैंस! ग्रेटफुल. ये वीडियो भी लोगों को पसंद नहीं आया था. एक ने लिखा था- आपकी फ्रेंच इंग्लिश की तरह कंफ्यूजिंग है.
Source: IOCL






















