Netflix की फिल्म 'चमन बहार' में नजर आ चुके इस अभिनेता ने निभाया था 'महाभारत' में 'दुर्योधन' का किरदार
अभिनेता आलम खान, जिन्होंने फिल्म 'चमन बहार' शीलू की भूमिका निभाई है, ने पहले महाभारत में 'दुर्योधन' के बचपन का किरदार निभाया था.

फिल्म 'चमन बहार' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है, इस फिल्म में जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिका में हैं. उनके अलावा कई अन्य छोटे कैरेक्टर भी फिल्म में दिखाई दिए हैं. फिल्म में शिलादित्य तिवारी उर्फ शीलू का किरदार खास है, इस किरदार को फिल्म में ज्यादा जगह नहीं मिली है, लेकिन फिर भी यह किरदार लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहा है.
अभिनेता आलम खान, जिन्होंने फिल्म 'चमन बहार' शीलू की भूमिका निभाई है, ने पहले महाभारत में 'दुर्योधन' के बचपन का किरदार निभाया था. आलम खान ने सिद्धार्थ कुमार तिवारी के धारावाहिक 'महाभारत' में 'दुर्योधन' के बचपन के चरित्र में जबरदस्त अभिनय किया था. आलम ने दुर्योधन के चरित्र को अहंकार और क्रोधी भावनाओं के साथ निभाया. इस शो ने उन्हें बहुत लोकप्रियता दिलाई.
चमन बहार में वह फिर से धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद चमन बहार में आलम खान ने एक नेता के बेटे की भूमिका निभाई है. वह हर किसी को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करने में कामयाब रहे है. इसके अलावा उन्होंने हम हैं बजरंगी, सावधान इंडिया, एक नई पहचान, शेक इट अप, यम किसी से कम नहीं, संतोषी मां, अकबर आदि जैसे धारावाहिकों में काम किया.
टेलीविजन के अलावा आलम खान को बड़े पर्दे पर भी काम करने का मौका मिला है. उन्होंने फिल्म आवर हीरो शक्तिमान, फ्रीकी अली, लव डे, 3 स्टोरीज में काम किया है. आलम इस सब में छोटी भूमिकाओं में दिखाई दिए, जबकि आलम खान ने 2017 के वेब शो 'लाखों में एक' में भी काम किया है. इस वेब सीरीज़ के दो सीज़न आ चुके हैं. चमन बहार से पहले, आलम खान ने अभिनेता जितेंद्र कुमार के साथ काम किया था. दोनों को लोकप्रिय वेब शो 'कोटा फैक्ट्री' में एक साथ देखा गया था.
ये भी पढ़ें: VIDEO: करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के खिलाफ हैं रणबीर कपूर, बोले- जबरदस्ती बुलायाटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























