Box Office: 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने कमाई में 'बागी 4' को छोड़ा मीलों पीछे, 5 सबसे बड़ी फिल्में भी खा गईं मात
The Conjuring Last Rites Box Office Collection Day 2: 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बॉक्स ऑफिस पर इसके आगे इंडियन फिल्में भी फेल हो गईं.

'द कन्ज्यूरिंग' यूनिवर्स में इस फ्रेंचाइजी की चौथी और आखिरी फिल्म 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' को 5 सितंबर के दिन सिनेमाहॉल में उतारा गया. इसके साथ ही, दिल मद्रासी, बागी 4 और द बंगाल फाइल्स जैसी फिल्में भी रिलीज की गईं.
जब एक साथ इतनी सारी और बड़ी इंडियन फिल्में रिलीज की गई हों, तो ये यकीन करना मुश्किल होता है कि कोई विदेशी फिल्म सभी को मात देते हुए बॉक्स ऑफिस पर राज कर सकती है. लेकिन ऐसा हुआ है और इस हॉरर फिल्म ने सभी को मात देते हुए न सिर्फ इस हफ्ते सबसे बड़ी ओपनिंग ली बल्कि दूसरे दिन भी फिल्म सब पर हावी हो गई. यकीन न हो तो डेटा देख लीजिए.
'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं में मिलाकर कुल 17.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन 10:50 बजे तक फिल्म की कमाई 17.50 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 35 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि ये आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने दी 5 हॉलीवुड फिल्मों को मात
पैट्रिक विल्सन की फिल्म 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने न सिर्फ इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों को मात दी है बल्कि कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म पहले ही दिन 'मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' के उस रिकॉर्ड को पीछे कर चुकी है जो उसने 2025 में बनाया.
इस फिल्म के नाम इंडिया में साल 2025 में सबसे बड़ी ओपनिंग (16.5 करोड़) लेने वाली फिल्म का रिकॉर्ड था, जो टूट गया है.
इसके साथ ही, फिल्म ने दूसरे ही दिन इस साल रिलीज हुई और इंडिया में टॉप कमाई करने वाली 10 हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में से 5 को पीछे धकेल दिया है. फिल्म ने नीचे दी गई फिल्मों की इंडिया में लाइफटाइम कमाई पार कर ली है.
- कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड - 16.6 करोड़
- ए माइनक्राफ्ट मूवी- 17.84 करोड़
- थंडरबोल्ट्स- 22.39 करोड़
- हाउू टू ट्रेन योर ड्रैगन- 25.68 करोड़
- द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स- 27.91 करोड़
View this post on Instagram
'बागी 4'- 'द बंगाल फाइल्स' को भी चटाई धूल
'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने 'बंगाल फाइल्स' और 'बागी 4' दोनों से ज्यादा पहले दिन भी कमाई की थी और दूसरे दिन भी दोनों से काफी आगे चल रही है. बता दें कि 'द बंगाल फाइल्स' अब तक सिर्फ 4 करोड़ का आंकड़ा छू पाई है, जबकि 'बागी 4' 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं हॉरर फिल्म 35 करोड़ की कमाई करके नए रिकॉर्ड बनाने के लिए आगे बढ़ रही है.
Source: IOCL

























