एक्सप्लोरर
कंगना रनौत के समर्थन में उतरीं तनुश्री दत्ता, कहा- तुम A नहीं A++ एक्ट्रेस हो
भारत में मीटू मूवमेंट को एक नए मुकाम पर ले जाने वाली तनुश्री दत्ता ने कंगना का खुलकर समर्थन किया है. तनुश्री ने कहा, तनुश्री ने कहा, ''कंगना रनौत हमेशा से A++ लिस्ट एक्ट्रेस रही हैं.'

कंगना रनौत इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स से खासा नराज हैं और कई पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर वो इस बाबत अपनी नराजगी जाहिर भी कर चुकी हैं. लेकिन बॉलीवुड से उनकी सपोर्ट में कोई खड़ा नजर नहीं आया. अब लगता है कि कंगना को भी एक दमदार सपोर्ट मिल गई है. भारत में मीटू मूवमेंट को एक नए मुकाम पर ले जाने वाली तनुश्री दत्ता ने कंगना का खुलकर समर्थन किया है. तनुश्री ने कहा, तनुश्री ने कहा, ''कंगना रनौत हमेशा से A++ लिस्ट एक्ट्रेस रही हैं. उनके लिए एक्सट्रा प्लस इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में एक मुकाम बनाया है. वो भी बिना किसी ए लिस्ट एक्टर की सिफारिश के. कंगना ने बिना किसी हाई प्रोफाइल सरनेम और अनुचित रूप से परिपूर्ण होने की कोशिश की. सबसे अहम बात की वो ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन कोई बनावटी चेहरा पहने नहीं घूमती. '' कंगना के समर्थन में बोलते हुए तनुश्री ने आगे कहा, ''ये सही मायने में सफलता है. उन्होंने बॉलीवुड कुछ अभिनेताओं के दबदबे को दरकिनार करते हुए अपने लिए सफलता का रास्ता खोज निकाला है.''
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर फिल्म इंडस्ट्री पर आरोप लगाया था कि बॉलीवुड के नामी स्टार्स उन्हें बायकॉट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि कोई भी उनकी फिल्म के समर्थन में सामने नहीं आया. कंगना ने ये तक कहा कि आलिया ने उन्हें 'राज़ी' का ट्रेलर भेजा और देखने की गुज़ारिश की. उन्होंने कहा, “ये फिल्म मेरे लिए करण जौहर या आलिया की फिल्म नहीं थी, बल्कि सहमत खान की फिल्म थी. और ये लोग कैसे इतने नीच हो सकते हैं. ये लोग किसी फिल्म को किसी एक व्यक्ति से कैसे जोड़कर देख सकते हैं.” (ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















