Swara Bhaskar की मां और कुक हुईं कोविड-19 पॉजिटिव, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की मां और कुक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. स्वरा ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने कहा कि घर के सभी सदस्य आइसोलेट हो गए हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की मां और घर में खाना बनाने वाली कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से दिल्ली वाले घर में सभी सदस्य क्वारंटीन हो गए हैं. स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने इसके साथ ही फैंस से अपील की है कि डबल मास्क पहने और घर में ही रहें.
स्वरा भास्कर ने कुछ देर पहले ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा,"कोरोना वायरस हमारे घर में घुस गया है. मेरी मां और हमारी कुक दोनो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. हम सभी दिल्ली वाले घर में अलग-अलग आइसोलेट हो गए हैं." इसके था ही उन्होंने इमोशन और इरिटेटिंग वाले इमोजी भी शेयर किए हैं.
स्वरा भास्कर ने फैंस घर में रहने की अपील की है. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा,"सभी डबल मास्क पहनें और घर में रहें." इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी शेयर किए हैं. स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर उनके फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी मां और कुक की सलामती की दुआ मांग रहे हैं. इसके साथ ही वह स्वरा को हिम्मत भी दे रहे हैं.
यहां देखिए स्वरा भास्कर का ट्वीट-
It’s come home. My mother and our cook have both tested positive. 🥺🥺😣😣
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 19, 2021
We are all isolating at home in #Delhi
Double mask up and stay at home people. 🙏🏽🙏🏽🙏🏽
स्वरा भास्कर ने हाल में खुलासा किया कि उनके पैरेंट्स ने उने फैमिली व्हास्टएप ग्रुप में 'फ्लर्ट' करते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया हैं. इसमें उनके मम्मी और पापा के वॉइस मैसेज को देखा जा सकता है. पहल उनके पापा ने फिर उनकी मां ने वॉइस मैसेज भेजा.
Times are dark but what’s app group chat with parents is always fun! 😬😬😍😍 pic.twitter.com/dVM6fbPKX6
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 17, 2021
दोनों के फ्लर्ट भरे वॉइस मैसेज सुनने के बाद इस व्हाट्सएप चैट में स्वरा का रिएक्शन भी देखा जा सकता है. स्वरा ने अपने पिता के वॉइस मैसेज के रिप्लाई मे लिखा,"गायज प्लीज एक-दूसरे के चैट बॉक्स में फ्लर्ट करें. इसके साथ उन्होंने गुस्से वाला और हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी अपने मैसेज में शामिल किया है."इस चैट को उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें-
कंगना रनौत ने फैंस से कराया अपने नए दोस्त का परिचय, शेयर किया ये खूबसूरत वीडियो
सड़क हादसे ने बदल दी थी आशिकी फेम अनु अग्रवाल की लाइफ, कोमा में चली गई थीं एक्ट्रेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























