एक्सप्लोरर
VIDEO: मैडम तुसाद में अपना स्टैच्यू देख एक्साइटेड सनी ने किया पति के साथ 'झिंगााट' डांस
दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में सनी लियोन का स्टैच्यू बीते मंगलवार को किया गया. इसी दिन का एक वीडियो सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में सनी लियोन अपने पति डेनियल के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में सनी लियोन का स्टैच्यू बीते मंगलवार को किया गया. इसी दिन का एक वीडियो सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में सनी लियोन अपने पति डेनियल के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में सनी के साथ उनके पति और उनकी टीम के लोग नजर आ रहे हैं. ये सभी हालिया रिलीज 'धड़क' के गाने 'झिंगाट' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. फैंस भी सनी का ये देसी अवतार काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें इस वीडियो में सनी लियोन मैडम तुसाद म्यूजियम में लगे अपने स्टैच्यू के सामने ही डांस करती नजर आ रही हैं.
बता दें कि सनी लियोनी ने मंगलवार को दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने पहले पुतले का अनावरण किया, जो भारत का पहला सुगंधित पुतला है. सनी का यह खूबसूरत स्टैच्यू एक उत्तेजक और फन पोज में बनाया गया है. सनी के प्रशंसकों को इस पुतले के साथ सेल्फी लेने का मौका मिलेगा. सनी के मोम के पुतले से उनके सिग्नेचर परफ्यूम 'लस्ट बाय सनी' की खुशबू आएगी. इस दौरान सनी लियोनी ने कहा था, "यह मेरे लिए एक बेहद खास पल है. मैं मैडम तुसाद की आभारी हूं. सीटिंग सेशन से लेकर पुतले के पूरे होने तक काफी अद्भुत अनुभव मिला. मैडम तुसाद की टीम को उनकी कड़ी मेहनत और शानदार हुनर के लिए धन्यवाद देती हूं."
View this post on InstagramThen it all began! The craziness and hysteria. @madametussaudsdelhi #doingitmyway #karenjitkaur
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















