एक्सप्लोरर
प्रियंका चोपड़ा की शादी को लेकर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने किया ऐसा कमेंट
एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म 'पटाखा' के सॉन्ग लॉन्च पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मसखरे अंदाज में प्रियंका चोपड़ा की शादी को लेकर ये बयान दे दिया.

नई दिल्ली: एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म 'पटाखा' के सॉन्ग लॉन्च पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मसखरे अंदाज में प्रियंका चोपड़ा की शादी को लेकर ये बयान दे दिया. फिल्म 'पटाखा' के गीत लॉन्च के दौरान विशाल से दोबारा प्रियंका के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर विशाल ने कहा, "प्रियंका भी मेरे साथ काम करना चाहती हैं और हम एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. उम्मीद है हम जल्द ही अगले साल तक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे." करण जौहर ने आयुष्मान खुराना को दी एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से जुड़ी ये राय सुनील ग्रोवर ने तपाक से कहा, "मुझे लगता है कि इससे पहले आप उनकी शादी की तैयारी कर रहे हैं." फिल्म के बारे में विशाल ने बताया, "हमने 30 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी की. इससे पहले इस फिल्म का शीर्षक 'चूरियां' था, लेकिन हर कोई इसे 'चूड़ियां' कह रहा था, इसलिए परेशान हो गया और इसका नाम बदलकर 'पटाखा' रख दिया." उन्होंने कहा, "हमने फिल्म में भारत और पाकिस्तान को दो बहनों की तरह दिखाया है, जो बिना वजह एक-दूसरे से झगड़ती हैं." 'पटाखा' में सान्या मल्होत्रा, नवोदित राधिका मदान, सुनील ग्रोवर, सानंद वर्मा और विजय राज जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह 28 सितंबर को रिलीज होगी. 'कमीने' और 'सात खून माफ' जैसी फिल्मों में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ काम कर चुके फिल्मकार विशाल भारद्वारा ने कहा कि वह अभिनेत्री प्रियंका के साथ काम करना चाहते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























