Athiya shetty Wedding: बेटी अथिया की शादी में सुनील शेट्टी ने पहनी इतनी महंगी वॉच, कीमत जानकर हो जाएंगे शॉक्ड
Suniel Shetty Watch: एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल में बेटी अथिया शेट्टी की शादी की है. इस दौरान सुनील शेट्टी ने काफी महंगी कीमत वाली वॉच पहनी, जिसके दाम आपको हैरान करेंगे.

Suniel Shetty Watch Athiya Shetty Wedding: हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर की बात की जाए तो उसमें सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का नाम जरूर शामिल होगा. हाल ही में सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी और बी टाउन एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी क्रिकेटर केएल राहुल (Kl Rahul) से की है. बेटी की शादी के दौरान सुनील शेट्टी ने काफी महंगी वॉच पहनी, जिसकी कीमत जानकार आपके होश उड़ जाएंगे.
सुनील शेट्टी ने पहनी बेहद महंगी घड़ी
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनीं. लेकिन शायद ही किसी सुनील शेट्टी की इस तस्वीर की तरफ किसी का ध्यान गया होगा, जिसमें उनके हाथ में काफी महंगी घड़ी दिखाई दे रही हैं. दरअसल अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल की शादी के दौरान खंडाला फॉर्म हाउस के बाहर सुनील शेट्टी ने पैपराजी-मीडिया का अभिनंदन किया. इस दौरान सुनील शेट्टी के हाथ में मौजूद खड़ी काफी शानदार दिख रही हैं.
सुनील की इस घड़ी की कीमत जानकर यकीनन आपको शॉक लगने वाला है. इंडियन वॉच कॉनेसर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सुनील शेट्टी की वाच की एक तस्वीर शेयर की है. इनके मुताबिक सुनील की ये वॉच हब्लोट कंपनी की है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 25 लाख रुपये है, जबकि रिटेल वैल्यू- 27 लाख 24 हजार 900 रुपये हैं. इतना ही नहीं मिली जानकारी के मुताबिक सुनील की इस वॉच पर 18 कैरेट गोल्ड का बेस भी बना हुआ है.
View this post on Instagram
कीमत जानकार लगा शॉक
बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के जरिए पहनी गई इस घड़ी की कीमत जानकर यकीकन आपको काफी हैरानी होगी. इस तरह से फैंस भी अन्ना की इस कीमती घड़ी के दाम जानकर चौंक गए हैं. मालूम हो कि अथिया और राहुल की शादी के दौरान सुनील शेट्टी की तस्वीरों ने भी हर किसी का दिल जीता.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















