वहीं अगस्त्य नंदा अब श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे, जो इंडियन आर्मी के वीर अधिकारी अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है. वहीं सुहाना खान जल्द ही अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में दिखेंगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े नाम भी होंगे.
एक्सप्लोरर
नाना अमिताभ बच्चन के गाने पर अगस्त्य नंदा ने सुहाना खान संग लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
Suhana Khan-Agastya Nanda Viral Video: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी से में सुहाना खान और अगस्त्य नंदा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों साथ में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

सुहाना ने अगस्त्य संग किया डांस
Source : instagram
हर साल की तरह इस बार भी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी स्टार्स से भरी रही. बॉलीवुड के कई सितारे इस ग्लैमरस नाइट में शामिल हुए. वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा भी पार्टी में खूब मस्ती और डांस करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दोनों डांस करते नजर आए और उनके साथ श्वेता बच्चन ने भी डांस फ्लोर पर मस्ती करती दिखाई दीं.
'कजरा रे' गाने पर थिरकते नजर आए
हाल ही में फैशन इंफ्लुएंसर साक्षी सिंदवानी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो एक गाने पर डांस करती दिखीं. लेकिन लोगों का ध्यान खींच लिया वीडियो के बैकग्राउंड ने, जहां सुहाना खान, अगस्त्या नंदा और श्वेता बच्चन 'कजरा रे' गाने पर साथ में झूमते नजर आए.
View this post on Instagram
वीडियो में तीनों को मस्ती भरे अंदाज में डांस करते देखा गया. सुहाना और अगस्त्या पूरे जोश में एक साथ थिरकते दिखे, जबकि श्वेता भी पीछे डांस करती नजर आईं. ये वही गाना है जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय नजर आए थे फिल्म बंटी और बबली में. सोशल मीडिया पर फैंस को सुहाना और अगस्त्या का ये कैंडिड पल बहुत पसंद आया और उन्होंने श्वेता के इस मस्तीभरे मूड की भी तारीफ की.
सुहाना और अगस्त्या के बारें में
बता दें कि सुहाना खान और अगस्त्या नंदा ने जोया अख्तर की ओटीटी फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में खुशी कपूर, वेदांग रैना, मिहिर आहुजा, डॉट और युवराज मेंडा भी नजर आए थे. द आर्चीज साल 2023 में रिलीज हुई थी और ये एक टीन म्यूज़िकल कॉमेडी फिल्म थी, जिसे दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
आईपीएल 2026
Source: IOCL


























