फोटोशूट के दौरान पति आनंद आहूजा संग रोमांटिक हुईं सोनम कपूर
सोनम ने हाल में एक फोटोशूट करवाया है. ये तस्वीर भी उसी फोटोशूट की है. गौरतलब है कि सोनम और आनंद ने इसी साल 8 मई को शादी रचाई है.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति आनंद आहूजा के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह आनंद के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नज़र आ रही हैं. तस्वीर में सोनम खूबसूरत सी साड़ी में और आनंद सूट में नज़र आ रहे हैं.
बता दें कि सोनम ने हाल में एक फोटोशूट करवाया है. ये तस्वीर भी उसी फोटोशूट की है. गौरतलब है कि सोनम और आनंद ने इसी साल 8 मई को शादी रचाई है. दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
गौरतलब है कि दोनों की शादी मुंबई में ही हुई थी. शादी और रिसेप्शन में बॉलीवुड जगत के कई बड़ सितारों ने शिरकत की थी. खास कर रिसेप्शन के दौरान सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सितारों ने तो खूब मस्ती की थी.
सोनम के फिल्मों की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ रिलीज़ हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया. इस फिल्म में सोनम के साथ करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया नज़र आई थीं.
यहां देखें सोनम की फिल्म का गाना...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























