DDLJ: 'राज-सिमरन' की लव स्टोरी के पूरे हुए 27 साल, 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' आज भी है लोगों की पहली पसंद
DDLJ 27th Years: हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे का नाम जरुर शामिल होगा. शाहरुख खान और काजोल की इस फिल्म ने 27 साल पूरे कर लिए हैं.

DDLJ 27th Anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री ने यूं तो एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं लेकिन दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (DDLJ 27th Anniversary) एक ऐसी फिल्म है, जिसने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की इस फिल्म को फैंस आज काफी पसंद करते हैं. राज-सिमरन की लव स्टोरी की मिसालें आज भी दी जाती हैं. इस बीच 20 अक्टूबर को दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (DDLJ) ने हिंदी सिनेमा में अपने 27 साल पूरे कर लिए हैं.
दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे ने पूरे किए 27 साल
डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे फिल्म के 27 साल के खास मौके पर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में तरण ने लिखा है कि- आज दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे के 27 साल का जश्न मनाया जा रहा है. इस आइकॉनिक फिल्म ने रोमांस की परिभाषा को बदल के रख दिया था. राज (शाहरुख खान) और सिमरन (काजोल) की प्रेम कहानी, और दिवगंत अभिनेता अमरीश पुरी शानदार एक्टिंग, बेहतरीन फिल्म की कहानी और डीडीएलजे के लाजवाब गाने आज भी लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. जिस तरीके से तरण आदर्श ने शाहरुख और काजोल की इस फिल्म की दांस्ता को शब्दों में बयां किया, ठीक उसी तरह ये फिल्म स्क्रीन पर अब भी आपको आनंद देगी. यही कारण है, जो दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे 27 के साल बाद भी लोगों की फेवरेट है.
View this post on Instagram
20 साल सिनेमाघर में चली दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे
दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (DDLJ) कोई आम फिल्म नहीं है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की इस फिल्म के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. दरअसल दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे एक मात्र ऐसी फिल्म है, जो 20 साल तक लगातार सिनेमाघर में चली थी. मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में किंग खान की डीडीएलजे 1009 हफ्ते यानी पूरे 20 साल तक लगातार चली. वहीं इस फिल्म ने उस जमाने में 4 करोड़ के बजट के साथ 40 करोड़ का कारोबार किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















