एक्सप्लोरर
सुशांत सिंह पर लगा था संजना संग बदसलूकी का आरोप, अब एक्ट्रेस ने तोड़ी चु्प्पी
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर लगे बदसलूकी के आरोप के बाद अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस सामने आई है. संजना संघी ने इस बात से इंकार किया है कि 'किजी और मैनी' के सेट पर उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार हुआ था.

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर लगे बदसलूकी के आरोप के बाद अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस सामने आई है. संजना संघी ने इस बात से इंकार किया है कि 'किजी और मैनी' के सेट पर उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार हुआ था. जबकि मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि संजना ने जोधपुर में फिल्म के सेट पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अधिक घुलने-मिलने वाले बरताव से असहज महसूस किया था.
हालांकि सुशांत ने पहले ही इन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया था. इसके कुछ दिन बाद अब संजना ने ट्विटर के जरिए इस तरह की घटना से इनकार कर दिया है. संजना ने अपने ट्वीट में कहा, "अमेरिका से कल लंबे दौरे से लौटने के बाद मैंने कई निराधार रिपोर्ट्स देखी, जिसमें 'किजी और मैनी' के सेट मेरे साथ दुर्व्यवहार की बात कही गई है. मैं इस बात को साफ करना चाहती हूं कि ऐसा कुछ भी मेरे साथ नहीं हुआ. इन झूठी बातों को बंद कर दें."
— Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96) October 23, 2018अपने बचाव में सुशांत ने संजना के साथ हुई अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए इन आरोपों को गलत ठहराया है. कई महिलाओं द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद इस फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा को निर्देशन की जिम्मेदारी से हटा दिया गया है. हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' के हिंदी संस्करण 'किजी और मैनी' में सुशांत और संजना प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















