एक्सप्लोरर
सलमान खान ने कहा, 'दबंग 3' में सई ने वाकई में अच्छा काम किया है
इस साल की सलमान की मच अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से सलमान सई मांजरेकर को बड़े परदे पर लॉन्च कर रहे हैं.

(तस्वीर: मानव मंगलानी)
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान अपने करीबी दोस्त महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर को अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' से लॉन्च कर रहे हैं. सई के बारे में सलमान का कहना है कि उन्होंने फिल्म 'दंबग 3' में वाकई में अच्छा काम किया है. मुंबई में बुधवार की शाम को आईफा अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट में सई के साथ पहुंचे सलमान ने मीडिया से बातचीत में कहा, "वह वाकई में बहुत अच्छी हैं, जिस वजह से वह 'दबंग 3' में हैं. कुछ समय पहले हमने सोनाक्षी (सिन्हा) को आईफा में रैंप पर पेश किया था और आज हम सई को पेश कर रहे हैं." 'दबंग 3' साल 2010 में रिलीज हुई 'दबंग' फ्रैंचाइजी की तीसरी किश्त है. इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म में सलमान अपने मशहूर चुलबुल पांडे के किरदार में वापस नजर आएंगे. सई ने इस मौके पर कहा, "यहां आकर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं. इनकी (सलमान खान) वजह से मैं यहां आ पाई हूं, इसलिए मैं शुक्रगुजार हूं."
(तस्वीर: मानव मंगलानी) आपको बता दें कि 'दबंग 3' का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. इस फिल्म में एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा अपने रज्जो के किरदार में ही दिखाई देंगी जबकि इस बार कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग हो चुकी है और इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर अब काम किया जा रहा है. हाल ही में मेकर्स ने 'दबंग 3' का पहला मोशन पोस्टर भी जारी किया, जिसमें सलमान खान अपने चिर-परीचित अंदाज़ में नज़र आए थे. 'दबंग 3' में सलमान, सई और सोनाक्षी के अलावा महेश मांजरेकर, अरबाज़ खान, माही गिल, टीनू आनंद और गिरीश तौरानी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. इस साल की सलमान की ये मच अवेटेड फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
(तस्वीर: मानव मंगलानी) आपको बता दें कि 'दबंग 3' का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. इस फिल्म में एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा अपने रज्जो के किरदार में ही दिखाई देंगी जबकि इस बार कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग हो चुकी है और इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर अब काम किया जा रहा है. हाल ही में मेकर्स ने 'दबंग 3' का पहला मोशन पोस्टर भी जारी किया, जिसमें सलमान खान अपने चिर-परीचित अंदाज़ में नज़र आए थे. 'दबंग 3' में सलमान, सई और सोनाक्षी के अलावा महेश मांजरेकर, अरबाज़ खान, माही गिल, टीनू आनंद और गिरीश तौरानी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. इस साल की सलमान की ये मच अवेटेड फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL





















