एक्सप्लोरर
अपने BIRTHDAY पर जश्न में डूबे दिखे रणवीर सिंह, वायरल हो रहा ये VIDEO
रणवीर सिंह आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री ने भी ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. खुद रणवीर ने अपना जन्मदिन अपनी आने वाली फिल्म सिंबा के सेट पर सेलीब्रेट किया.

नई दिल्ली: रणवीर सिंह आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री ने भी ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. खुद रणवीर ने अपना जन्मदिन अपनी आने वाली फिल्म सिंबा के सेट पर सेलीब्रेट किया. इस दौरान की उनकी मस्ती और जश्न की कुछ वीडियो सामने आईं हैं. जिनमें वो जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में रणवीर सिंह खुद ही अपने बर्थडे के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं तो वहीं, दूसरी वीडियो में वो केक कट करते नजर आ रहे हैं. दूसरा वीडियो फिल्म सिंबा के सेट का ही लग रहा है. जिसमें पीछे सिंबा को पोस्टर भी नजर आ रहा है. ये भी पढ़ें: 'संजू' के बाद अब बन सकती है कपिल शर्मा की बायोपिक
बॉलीवुड ने दी शुभकामनाएं रणवीर सिंह के जन्मदिन पर अभिनेता अनिल कपूर ने कहा, "चीता. मेरे बच्चे. तुम्हारे आकर्षण से हर कोई रुक जाता है खौफ से देखने लगता है. असाधारण कला से असाधारण शैली और जोशीले व्यवहार से तुम हर चीज पर राज करते हो. जन्मदिन की शुभकामनाएं, रणवीर. प्यार." गायक अनूप जलोटा ने कहा, "देश की युवा धड़कन को जन्मदिन की शुभकामनाएं जो अपने जादुई प्रदर्शन से हमारा मनोरंजन करने में कभी असफल नहीं रहा, रणवीर सिंह जी." ये भी पढ़ें: माधुरी के '1,2,3...' गाने पर अनिल कपूर के डांस का ये VIDEO हो रहा वायरल गायक मीका सिंह ने कहा, "विशेष प्रतिभाशाली रणवीर को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आओ, धरती के सबसे विनम्र व्यक्ति सिम्बा के जन्मदिन पर सभी लोग डांस करें." इनके अलावा अभिनेत्री डायना पेंटी, गायक अंकित तिवारी, विशाल ददलानी, जैकी भगनानी, अमृता खानविलकर, अरमान मलिक, उर्वशी रौतेला, पुलकित सम्राट ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. रणवीर फिलहाल 'सिंबा', 'गली बॉय' और '83' पर काम कर रहे हैं. रणवीर ने 2010 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड में पदार्पण किया था और आगे 'गोलियों की रासलीला राम लीला', 'लुटेरा', 'दिल धड़कने दो', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' तक अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















