Raid 2 BO Day 24: रेड 2 के नाम होगा एक और रिकॉर्ड, जल्द बनेगी अजय देवगन की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
Raid 2 Box Office Collection Day 24: रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म जल्द ही एक और रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. आइए जानते हैं रेड 2 का अब तक का बॉक्स ऑफिस केलक्शन.

Raid 2 Box Office Collection Day 24: अजय देवगन की रेड 2 थिएटर में लगी है. फिल्म को फैंस ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया. फिल्म में रितेश देशमुख विलेन के रोल में नजर आए. हर तरफ फिल्म की काफी चर्चा रही. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. रेड 2 ने अभी तक अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं और अब एक नया रिकॉर्ड करने वाली है.
रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 24वें दिन 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म के 24वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं. लेकिन अगर फिल्म 1.85 करोड़ का कलेक्शन करती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 159.70 करोड़ हो गया है. अगर फिल्म इसी पेस से आगे बढ़ती रही तो जल्द ही अजय देवगन की गोलमान अगेन का रिकॉर्ड तोड़ देगी और अजय देवगन की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन जाएगी.
बता दें कि अजय देवगन की गोलमान अगेन ने लाइफटाइम 205.69 करोड़ का कलेक्शन किया था.
View this post on Instagram
ऐसा रहा रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि रेड 2 ने 19.25 करोड़ से ओपनिंग की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 12 करोड़, तीसरे दिन 18 करोड़, चौथे दिन 22 करोड़, पांचवे दिन 7.5 करोड़, छठे दिन 7 करोड़, सातवें दिन 4.75 करोड़, आठवें दिन 5.25 करोड़ का बिजनेस किया था. पहले वीक में फिल्म ने 95.75 करोड़ कमा लिए थे.
नौवें दिन फिल्म ने 5 करोड़ कमाए. दसवें दिन 8.25 करोड़, 11वें दिन 11.75 करोड़, 12वें दिन 4.85 करोड़. 13 वें दिन 4.5 करोड़, 14वें दिन 3.25 करोड़ और 15वें दिन 3 करोड़ का बिजनेस किया. दूसरे वीक में फिल्म ने 40.6 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे वीक में फिल्म ने 20 करोड़ कमाए.
फिल्म की बात करें तो ये 2018 में आई फिल्म रेड का सीक्ल है. इस फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt ने कान्स में लगाया देसी के साथ ग्लैमर का तड़का, फुल जालीदार लहंगे में लूट ली महफिल
Source: IOCL





















