एक्सप्लोरर
'रईस' डायरेक्टर राहुल ढोलकिया की नई स्क्रिप्ट में कोई विवाद नहीं!

नई दिल्ली: 'रईस' के बाद फिल्म निर्देशक राहुल ढोलकिया नई स्क्रिप्ट के साथ तैयार हैं. उनकी 'रईस' पाकिस्तान में यह कहते हुए बैन कर दी गई कि इसमें मुसलमानों को नकारात्मक ढंग से दिखाया गया है.
उनका कहना है कि नई पटकथा में उन्होंने इसका पूरा ख्याल रखा है कि इससे किसी तरह का विवाद न हो और न ही इसमें राजनीतिक या सांप्रदायिक सामग्री हो. ढोलकिया ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "नई पटकथा के साथ तैयार. इसका लेखन इस प्रकार होगा कि इसमें कोई राजनीति, सांप्रदायिक सामग्री या विवादास्पद चीज न हो." नई परियोजना का अधिक खुलासा नहीं करते हुए ढोलकिया ने कहा, "अभी नहीं. इस वक्त कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. इस पर काम चल रहा है. यह रोमांचक होगा."
Concept registered. Now to write the new script. No controversy. No politics. No communal shit. Thrilling ! pic.twitter.com/UBcD74nu36
— rahul dholakia (@rahuldholakia) February 19, 2017
उन्होंने कहा कि फिलहाल नई फिल्म के लिए नाम तय नहीं किया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL




















