जबलपुर में 'रईस' के खिलाफ प्रदर्शन

जबलपुर: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के खिलाफ बुधवार को जबलपुर में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया. सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की. पुलिस नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, साउथ एवेन्यु मॉल के सिनेमाघर के बाहर बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता जमा हुए और उन्होंने नारेबाजी की. मौके पर तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को सिनेमाघर में घुसने नहीं दिया. हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने शाहरुख पर आरोप लगाया, "वह भारत में पैसा कमाता है, मगर देश के खिलाफ बयान देता है. इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान को भी अभिनय का मौका दिया गया है. पाकिस्तानी कलाकार यहां से पैसा कमाते हैं और अपने देश ले जाते हैं. इसी रकम से भारत विरोधी गतिविधियां चलाई जाती हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















