VIDEO: अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने ट्विंकल खन्ना पर किया कमेंट- मुझपर सारा गुस्सा निकाल देती हैं
अक्षय कुमार को दिए नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू में पीएम मोदी ने खिलाड़ी कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर ऐसा दिलटस्प कमेंट किया कि खुद अक्षय कुमार भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया है. इस दौरान अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से राजनीति से हटकर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प सवाल किए. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना पर एक ऐसा कमेंट किया जिसपर खुद अक्षय कुमार भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पीएम मोदी ने कहा है कि मैं आपका भी और ट्विंकल जी का भी ट्विटर देखता हूं. आपके पारिवारिक जीवन में बहुत शांति होती होगी, क्योंकि वह सारा गुस्सा मेरा ऊपर निकाल देती हैं. दरअसल, ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और समाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय सभी के साथ ट्वीट के जरिए शेयर करती रहती हैं. ऐसे में वो सरकार की भी आलोचना करने में पीछे नहीं रहती है. इसी को लेकर पीएम मोदी का कहना था कि ट्विंकल खन्ना उनपर अपना गुस्सा निकाल देती हैं. हालांकि उनके इस जवाब पर अक्षय कुमार और पीएम मोदी दोनों ही काफी हंसते दिखाई दिए. हालांकि ट्विंकल खन्ना को जब इसका पता चलेगा तो उनका रिएक्शन देखने लायक होगा. आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने पीएम आवास पर मोदी का इंटरव्यू किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि मैं खुलकर बातें करना पसंद करूंगा. हम 24 घंटे राजनीति में डूबे रहते हैं. और उन्होंने बिल्कुल ऐसा किया भी. पीएम मोदी ने अपनी नीजि जीवन के कई अनसुने पहलुओ के सभी के साथ शेयर किया.
मोदी ने कहा, "बचपन में मैं सेना में जाना चाहता था. जवानों को देखकर मुझे जीने मरने का ख्याल आय़ा. बचपन से ही मुझे किताबें पढ़ने का शोक है. बचपन में मैंने अच्छी नौकरी के अलावा कुछ नहीं सोचा था, क्योंकि मैं एक गरीब परिवार से था. इसलिए सोचता था कि बस एक अच्छी नौकरी मिल जाए."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















