‘बहुत भयानक था..’, जब 90 के दशक की इस एक्ट्रेस को फिल्म में देना पड़ा किसिंग सीन, ऐसा हो गया था हाल
Madhoo Kissing Scence Kissa: इस रिपोर्ट में हम आपको 90 के दशक की पॉपुलर हसीना मधु का एक बेहद दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं. जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

Madhoo Film Kissa: 90 दशक के दशक में एक्ट्रेस मधु शाह (Madhoo Shah) का बॉलीवुड में खूब बोल-बाला था. एक्ट्रेस ने अपने करियर में हर बड़े हीरो के साथ काम किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस ने उस दौर में कई बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट भी किया था. क्योंकि वो इंटीमेट सीन्स नहीं करना चाहती थी. लेकिन एक फिल्म में एक्ट्रेस को जबरदस्ती किसिंग सीन देना पड़ा था. जिसे उन्होंने सबसे डरावना एक्सपीरियंस बताया.
किसिंग सीन पर क्या बोलीं मधु ?
मधु ने हाल ही में न्यूज 18 के साथ खास बातचीत की थी. इसी दौरान उन्होंने एक फिल्म में दिए किसिंग सीन का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि, ये कोई लंबा सीन नहीं था बल्कि छोटा सा किस था, लेकिन बहुत बुरा लगा. क्योंकि मुझे शूटिंग से पहले इस सीन के बारे में नहीं बताया गया था. जब मुझे बताया गया, तो वो मुझे एक तरफ ले गए और हमने बातचीत की. फिर काफी देर बात करने के बाद उन्होंने समझाया कि ये सीन फिल्म में क्यों जरूरी था.
‘ये मेरे लिए बहुत भयानक चीज थी’
मधु ने आगे बताया कि, मैंने उनकी बात मान ली और किस सीन शूट भी किया. लेकिन सच बोलूं तो वो सबसे भयानक और अविश्वसनीय चीज थी जो मुझे करनी पड़ी. उस वक्त मैं काफी छोटी थी. थोड़ी नासमझ भी थी. आजकल तो 22 और 24 साल के नौजवान बहुत चतुर और खुले विचारों वाले हैं. लेकिन मैं 22 साल की उम्र में बहुत भोली थी."
साउथ इंडस्ट्री में एक्टिव हैं मधु
बता दें कि मधु ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. अभी भी एक्ट्रेस इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो साउथ में भी खूब काम कर रही हैं. इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अपनी और अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















