'आलिया भट्ट को कॉमन सेंस नहीं है क्या?' एक्ट्रेस पर क्यों भड़कीं पायल रोहतगी?
Payal Rohatgi Slams Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने अपने नए घर का वीडियो बनाने और फोटोज खींचने को प्राइवेसी का उल्लंघन बताया था. इसे लेकर पायल रोहतगी भड़क गई हैं और उन्हें बेसिक सेंस यूज करने की सलाह दी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में अपने नए अंडर कंस्ट्रक्शन घर की तस्वीरें और वीडियो शेयर करने वालों पर भड़कती दिखी थीं. आलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए इसे प्राइवेसी का उल्लंघन बताया था. अब एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने आलिया की पोस्ट पर रिएक्ट किया है. पायल के मुताबिक किसी के घर की लोकेशन शेयर करना प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं माना जाता है.
पायल रोहतगी ने आलिया भट्ट की उस खबर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने नए घर का वीडियो बनाने को प्राइवेसी का उल्लंघन बताया है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'ये प्राइवेसी का उल्लंघन में नहीं आता है. आपके पति या किसी दूसरे पुरुष के साथ आपका सेक्शुअल एक्टर प्राइवेसी का उल्लंघन है.'

पायल रोहतगी ने एक और स्टोरी में आलिया भट्ट को टैग करते हुए लिखा- 'अपने घर की लोकेशन शेयर करना प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं है. उम्मीद है आपको बेसिक सेंस होगा. इंफ्लुएंसर्स सड़कों पर (पब्लिकली) वीडियो बनाते हैं, और बैकग्राउंड में घर होते हैं. आप जितना अफोर्ड कर सकें, सिक्योरिटी और कैमरे लगवाएं, लेकिन प्लीज लॉजिक का इस्तेमाल करें. ये इतिहास नहीं, बल्कि कॉमन सेंस है.'
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























