एक्सप्लोरर
परिणीति चोपड़ा ने किया श्रद्धा कपूर को रिप्लेस, साइना की बायोपिक में आएंगी नजर
परिणीति चोपड़ा ने श्रद्धा कपूर को साइना नेहवाल की बायोपिक में रिप्लेस कर दिया है. श्रद्धा को इस फिल्म से क्यों बाहर किया गया है इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है.

साइना नेहवाल की बायोपिक में परिणीति चोपड़ा ने श्रद्धा कपूर को रिप्लेस कर दिया है. फिल्म से श्रद्धा कपूर को हटाने के पीछे की वजह भी सामने आई है. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा कि वो इस फिल्म को इसी साल के अंत तक खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ''हम साइना की बायोपिक को इसी साल के अंत तक खत्म करना चाहते हैं ताकी हम इसे 2020 की शुरुआत में रिलीज कर सकें. इस फिल्म को छोड़ने का फैसला टीम श्रद्धा ने हमसे बात करने के बाद लिया है. हम लोग खुश हैं कि श्रद्धा के बाद अब परिणीति चोपड़ा इस फिल्म से जुड़ी हैं. साइना ने विश्वभर में भारत को एक नई पहचान दिलाई है और हम उनकी कहानी दुनिया के सामने लाना चाहते हैं.'' इस फिल्म से जुड़ने के बाद परिणीति चोपड़ा भी काफी उत्साहित है. उन्होंने कहा, टस्पोर्ट्स मेरी परसनैलिटी का एक हिस्सा है. लेकिन बतौर एक्ट्रेस मैंने ऐसी किसी फिल्म में अभी तक काम नहीं किया. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे एक इतनी स्ट्रांग लड़की का किरदार पर्दे पर प्ले करने का मौका मिला है. मैं जानती हूं इसके लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं.' CONFIRMED: 'बागी 3' से टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड OUT, श्रद्धा कपूर करेंगी एक्शन के साथ
श्रद्धा कपूर इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही थी और फिल्म का फर्स्ट लुक तक रिलीज कर दिया गया था. पिछले साल फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था जिसमें श्रद्धा हूबहू साइना लग रही थी. इसे लेकर साइना ने कहा था, ‘‘मैं फिल्म को लेकर उत्साहित हूं. स्क्रिप्ट काफी अच्छी है. मैंने श्रद्धा को जितनी तैयारी करते हुए देखा है उन्होंने अच्छा किया है. मैं इसका इंतजार कर रही हूं. इसे पूरा होने में थोड़ा समय लग रहा है. लेकिन मुझे यकीन है कि यह अच्छी बनेगी.’’ साइना नेहवाल ने की बायोपिक में उनका किरदार निभा रहीं श्रद्धा कपूर की तारीफ
View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















