दिल्ली के एक होटल में एक्ट्रेस संग हुई डरावनी घटना, भयानक कहानी सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली इस हसीना के संग दिल्ली के एक होटल में खौफनाक घटना घटित हुई थी. जिसका जिक्र एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया.

नुसरत भरूचा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर एक अलग ही पहचान बनाई है. हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए नुसरत को काफी मेहनत करनी पड़ी. एक्ट्रेस अक्सर अपनी स्ट्रगल स्टोरी इंटरव्यू में शेयर करती रहती हैं. हाल ही में नुसरत ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने साथ घटित एक डरावनी घटना का जिक्र किया.
एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार उन्हें दिल्ली के एक होटल में रुकना पड़ा था. लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें आधी रात में ही नाइट ड्रेस में एयरपोर्ट के लिए रवाना होना पड़ा.नुसरत ने बताया कि वो पांच घंटे के लिए एक होटल में रुकी थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें उस होटल का नाम याद नहीं है, लेकिन कमरे का नंबर अभी भी याद है.
अचानक से आवाज सुनकर ऊठी एक्ट्रेस
नुसरत ने बताया कि बाद में उन्होंने रिसेप्शनिस्ट को जाकर कहा कि ये कमरा किसी को मत देना, क्योंकि ये भूतिया है.नुसरत ने कहा कि मेरी फ्लाइट सुबह की थी तो उन्हें कुछ घंटे के लिए होटल में रुकना पड़ा. उन्होंने कबर्ड में अपना हार्ड टॉप सूटकेस रख दिया और सो गईं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अचानक से कोई आवाज आई और वो उठ गईं.
नहीं मिला कोई जवाब
नुसरत को लगा कि शायद उनका कोई स्टाफ उन्हें जगाने के लिए आया है. ऐसे में वो पूछने लगीं- क्या आप लोग यहां हैं? क्या जाने का समय हो गया है? क्या मैं उठा जाऊं? लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. नुसरत ने फिर से पूछा गायज, फिर भी कोई रिप्लॉई नहीं आया.
View this post on Instagram
बैग गिरा हुआ था
नुसरत इस बात से श्योर थीं कि उन्होंने कोई आवज सुनी है तो वो चेक करने के लिए उठ गईं. लेकिन वहां कोई नहीं था, एक्ट्रेस को लगा फिर शायद ये कोई सपना होगा. एक्ट्रेस ने सोचा चलो वॉक कर लेते हैं. लेकिन उन्होंने देखा कि उनका बैग सेम पोजीशन में नीचे गिरा हुआ था और उसमें से तीन चीजें बाहर निकली हुई थीं.
View this post on Instagram
नाइट ड्रेस में पहुंच गई एयरपोर्ट
नुसरत ने सोचा कि अगर बैग ऊपर से नीचे गिरा है तो सेम पोजीशन में कैसे है और सिर्फ तीन चीजें ही बाहर कैसे है. नुसरत ने अपने टीम मेंबर को बुलाया और बैग को सेम जगह पर सेम पोजीशन में रखकर नीचे गिराने को बोला. जब उन्होंने ऐसा किया तो एक्ट्रेस ने देखा कि बैग का पोजीशन बदल गया.नुसरत ने आगे बताया कि वो नाइट ड्रेस में भाग गई थीं. टीम मेंबर को एक्ट्रेस ने कहा कि तुम बैग लेकर आना अब मैं वेट नहीं करूंगी.
ये भी पढ़ें:-घटिया टीआरपी ने इन टीवी शोज़ का किया बेड़ा गर्क, जल्द लगेगा ताला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















