प्रियंका चोपड़ा ने रखा करवा चौथ का व्रत तो इमोशनल हुए पति निक जोनास और देखिए क्या कहा
निक ने शुक्रवार को ट्विटर पर पत्नी प्रियंका चोपड़ा के साथ खुद की दो तस्वीरें शेयर की जिसमें ये दोनों मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं. ये तस्वीर करवा चौथ सेलिब्रशन की है.

लॉस एंजिलस: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का इस बार पहला करवा चौथ था और उन्होंने इस दिन पति निक जोनास के लिए व्रत रखा. निक इस वजह से इमोशनल हो गए. निक ने सोशल मीडिया पर प्रियंका की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि कि उनकी पत्नी हर तरह से अतुलनीय है. निक ने आगे कहा कि प्रियंका ने उन्हें भारतीय संस्कृति और उनके धर्म के बारे में बहुत कुछ सिखाया है.
निक ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "मेरी पत्नी भारतीय है. वह हिंदू है, और वह हर तरह से अविश्वसनीय है. उसने मुझे अपनी संस्कृति और धर्म के बारे में बहुत कुछ सिखाया है. मैं उसे बहुत प्यार करता हूं और उसकी प्रशंसा करता हूं. जैसा कि आप देख सकते हैं कि हमने साथ में मस्ती की है. सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं."
बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने निक के साथ 2018 में राजस्थान में शादी की थी. प्रियंका हाल ही में रिलीज हुई शोनाली बोस की 'द स्काई इज पिंक' में नजर आई हैं.
प्रियंका ने भी अपने सोशल मीडिया पर करवा चौथ की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. प्रियंका लाल साड़ी में बहुत खूबसूरत नज़र आईं. देखिए
View this post on Instagram
Source: IOCL





















