Mission Mangal की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार एंट्री, पहले ही दिन बनाए ये 3 रिकॉर्ड
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' ने रिलीज के पहले ही दिन अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं. इस फिल्म से अक्षय कुमार ने अपने ही दो रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और साथ ही साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल करने वाली लिस्ट में अहम स्थान हासिल कर लिया है.

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' ने रिलीज के पहले ही दिन अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस 29 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. ये फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन मुख्य किरदार में हैं. फिल्म को पहले दिन दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
पहला रिकॉर्ड
मिशन मंगल अक्षय कुमार की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' ने बॉक्स ऑफिस पर 25.25 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी.
#MissionMangal takes a fantabulous start... #IndependenceDay holiday gives biz an additional boost... Multiplexes outstanding, mass circuits good... Emerges Akshay Kumar's biggest opener... Thu ₹ 29.16 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2019
दूसरा रिकॉर्ड
'मिशन मंगल' ने अपने पहले दिन की कमाई से इस साल रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल करने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है. इस फिल्म से अक्षय ने अपनी ही फिल्म केसरी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इस लिस्ट में अक्षय कुमार की मिशन मंगल दूसरे स्थान पर है. इससे ऊपर सलमान खान की 'भारत' है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 42.30 करोड़ की शानदार ओपनिंग हासिल की थी.
Top 5 *Day 1* biz... 2019 releases... 1. #Bharat ₹ 42.30 cr [Wed] 2. #MissionMangal ₹ 29.16 cr [Thu] 3. #Kalank ₹ 21.60 cr [Wed] 4. #Kesari ₹ 21.06 cr [Thu] 5. #KabirSingh ₹ 20.21 cr [Fri] NOTE: #KabirSingh is the *only* film in this list to have the traditional Fri release.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2019
तीसरा रिकॉर्ड
इस फिल्म से अक्षय कुमार ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अक्षय कुमार अक्सर स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म रिलीज करते हैं. इससे पहले पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' रिलीज हुई थी जिसने 25.25 करोड़ की ओपनिंग हासलि की थी. इससे पहले साल 2017 में अक्षय कुमार की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 13.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इससे पहले साल 2016 में फिल्म 'रुस्तम' ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपए की ओपनिंग हासिल की थी.
Akshay Kumar and #IndependenceDay releases... Day 1 biz... ⭐ 2016: #Rustom ₹ 14.11 cr [Fri; working day] ⭐ 2017: #ToiletEkPremKatha ₹ 13.10 cr [Fri; working day] ⭐ 2018: #Gold ₹ 25.25 cr [Wed; holiday] ⭐ 2019: #MissionMangal ₹ 29.16 cr [Thu; holiday] India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2019
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म को अभी बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड का फायदा मिलने वाला है. आज शुक्रवार है उसके बाद शनिवार और रविवार को फिर से छुट्टी है और इसका पॉजिटिव असर फिल्म पर दिखाई दे सकता है. 'मिशन मंगल' भारत के साल 2013-14 के मंगल मिशन पर आधारित है. इस फिल्म में वैज्ञानिक राकेश धवन (अक्षय कुमार) और तारा शिंदे (विद्या बालन) की कहानी दिखाई गई है.
Source: IOCL





















