दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आए Mani Ratnam, बोले- आठ घंटे काम की डिमांड करना सही
Mani Ratnam Supports Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण और संदीप वांगा रेड्डी के बीच में चल रही कॉन्ट्रोवर्सी के बीच में डायरेक्टर मणिरत्नम ने दीपिका का सपोर्ट किया है.

Mani Ratnam Supports Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण फिल्म स्पिरिट से एग्जिट के बाद से ही खबरों में हैं. खबरें हैं कि दीपिका की डिमांड्स की वजह से संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया था. ऐसा कहा जा रहा है कि दीपिका ने कई डिमांड्स की थी, उनमें से एक थी आठ घंटे की शिफ्ट. दीपिका की आठ घंटे की शिफ्ट की डिमांड पर पहले अजय देवगन ने उनका सपोर्ट किया.
मणिरत्नम ने की ये डिमांड
अब डायरेक्टर मणिरत्नम उनके सपोर्ट में आ गए हैं. न्यूज 18 से बातचीत में मणिरत्नम ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये सही डिमांड है. मुझे खुशी है कि वो इस पॉजिशन में है कि ये डिमांड कर सकती है. मुझे लगता है कि फिल्ममेकर के तौर पर जब आप कास्ट करते हैं तो आप इसे कंसीडर कर सकते हैं. ये गलत चीज नहीं है, बस जरुरी होनी चाहिए. मुझे लगता है कि ये प्राययोरिटी होनी चाहिए. आपको इसे समझना होगा और इसी के इर्द-गिर्द काम करना होगा.'
View this post on Instagram
अजय देवगन ने कहा था ये
बता दें कि इससे पहले अजय देवगन ने भी दीपिका का सपोर्ट किया था. उन्होंने कहा था, 'ऐसा नहीं है कि ये लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. बहुत से फिल्ममेकर को इससे दिक्कत नहीं है. और सबसे हटकर मां के तौर पर आठ घंटे काम करने की डिमांड गलत नहीं. बहुत से लोगों ने ने आठ से नौ घंटे की शिफ्ट शुरू कर दी है.'
कुछ दिन पहले ही संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका को फिल्म स्पिरिट से निकाला था. इसके बाद उन्होंने तृप्ति डिमरी को साइन कर लिया था. इसके बाद फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर खबरें आईं. फिल्म की कहानी सामने आई थी. इस पर संदीप रेड्डी वांगा ने X पर पोस्ट करके गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने बिना नाम लिए दीपिका पर स्क्रिप्ट लीक करने का आरोप लगाया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















