जब सलमान गलती करते हैं, तो मामले को बहुत ज्यादा तूल दे दिया जाता है: महेश मांजरेकर
सलमान खान के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर ये ही कि आज जोधपुर की सेशंस कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.

मुंबई: फिल्म अभिनेता और निर्माता महेश मांजरेकर का कहना है कि हर व्यक्ति गलती करता है, लेकिन जब उनके सुपरस्टार दोस्त सलमान खान गलती करते हैं, तो मामले को अत्यधिक तूल दे दिया जाता है.
गौरतलब है कि गुरुवार को जोधपुर की एक निचली अदालत ने सलमान खान को अक्टूबर 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’’ की शूटिंग के दौरान दो काले हिरण का शिकार करने के मामले में दोषी ठहराया और उन्हें पांच साल कैद की सजा सुनायी थी. लेकिन सलमान के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर ये ही कि आज जोधपुर की सेशंस कोर्ट ने सलमान खान को जमानत दे दी है.
निचली अदालत ने उनके सह-कलाकारों सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को ‘‘ संदेह का लाभ ’’ देते हुए बरी कर दिया था.
मांजरेकर ने बताया, ‘‘सलमान एक ऐसे व्यक्ति हैं जो इल्जाम अपने ऊपर लेने के लिए तैयार रहते हैं. वह अंतिम समय तक भी एक इंसान बने रहते हैं. कौन गलती नहीं करता है ? मैं भी निश्चित रूप से गलती करता हूं. लेकिन जब भी वह गलती करते हैं, तो उनके मामले को बहुत ज्यादा तूल दे दिया जाता है.’’
मांजरेकर और सलमान ने ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘रेडी’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘सलमान मेरे लिए एक दोस्त से बढ़कर हैं. मैं नहीं जानता कि क्या हुआ था, यह फैसला अदालत को करना है, लेकिन अगर आप आज मुझसे पूछेंगे कि मैं क्या चाहता हूं, तो मैं यही कहूंगा कि कल उन्हें रिहा कर देना चाहिए. उनको जेल में नहीं रखा जाना चाहिए. दो दिनों से मेरी पत्नी मुझसे पूछ रही है कि क्या होने वाला है और मैं बस यही कहता हूं कि वह जल्द रिहा हो जाएंगे.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























