कार्तिक आर्यन संग कैसे खत्म हुआ था करण जौहर का झगड़ा? फिल्म मेकर ने किया खुलासा, बोले- 'कभी-कभी शिकायतें...'
Karan Johar On Kartik Aaryan: करण जौहर और कार्तिक आर्यन के भी काफी मतभेद हो गए थे. हालांकि अब दोनों के बीच सब ठीक है. वहीं फिल्म मेकर ने खुलासा किया है कि आखिर कार्तिक संग उनका झगड़ा कैसे दूर हुआ

Karan Johar On Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच साल 2021 में बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था. हालांकि दोनों ने पिछले साल अपने विवादों को सुलझा लिया और अब ये दोनों दो प्रोजेक्ट्स - तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी और नागजिला पर काम कर रहे हैं. वहीं करण जौहर ने अब एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि आखिर कार्तिक संग उनके मतभेद कैसे खत्म हुए थे?
करण जौहर और कार्तिक आर्यन के मतभेद कैसे हुए दूर
दरअसल हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म मेकर ने कार्तिक संग अपने झगड़े खत्म होने को लेकर बताया कि, "हमने इस पर इंटरनली चर्चा की, इस पर काम किया और हमने बीती बातों को भूला दिया. कार्तिक एक बेहद मेहनती, बहुत जुड़े हुए बड़े सितारे हैं, जिनके पास एक बड़ा ऑडियंस बेस है, उनकी स्क्रीनप्ले पर अच्छी पकड़ है. वह और मैं मिले, कोलैबोरेट किया, साथ आने का फैसला किया. यह सब ठीक था, सब प्यारा था."
परिवार के भीतर कभी-कभी शिकायतें होती हैं
करण ने आगे कहा, "और मेरे पास, उनके पास, हम सभी के पास एक-दूसरे के साथ अपने इश्यू हैं, लेकिन यह एक छोटी इंडस्ट्री है, जिसे मैं एक परिवार कहता हूं. और मेरा मानना है कि एक परिवार के भीतर, कभी-कभी शिकायतें होती हैं, लेकिन एट द एंड आप जानते हैं, अच्छे लोग अच्छी फिल्में बनाना चाहते हैं और अच्छा कंटेंट बनाने के लिए एक साथ आना चाहते हैं." करण ने फिर ये कहकर निष्कर्ष निकाला, "जैसा कि मैंने कहा, हम छोटी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं. हमारे पास देखने के लिए बड़ा विजन है."
क्यों हुए थे कार्तिक और करण जौहर में मतभेद?
बता दें कि 2021 में कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच काफी विवाद हुआ था. कार्तिक को फिल्म निर्माता की दोस्ताना 2 से हटा दिया गया था. इस फिल्म में कार्तिक के साथ जाह्नवी कपूर स्क्रीन शेयर करने वाली थीं. हालांकि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, लेकिन कार्तिक को इससे हटा दिया गया था. फिर कार्तिक के "अनप्रोफेशनल" बिहेवियर से केजेओ परेशान हैं ये रूमर्स फैल गए थे.
हालांकि, 2023 में कार्तिक के 33वें जन्मदिन पर करण जौहर ने उनके बीच की लड़ाई को खत्म कर दिया था. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता के साथ एक फिल्म की अनाउंसमेंट की की.
करण संग मतभेद को लेकर कार्तिक ने क्या कहा था?
वहीं बाद में, कार्तिक ने लल्लनटॉप से बात करते हुए केजेओ के साथ अपने विवाद के बारे में बात की और कहा, "जब यह खबर आई तो मैं चुप था और अब भी चुप रहना पसंद करता हूं. मैं अपने काम पर 100% फोकस करता हूं और जब इस तरह के विवाद होते हैं, तो मैं शांत रहता हूं. मैं उनमें बहुत ज्यादा शामिल नहीं होता और मुझे इसमें शामिल होकर किसी को कुछ साबित नहीं करना है."
ये भी पढ़ें:-'पत्थर का दिल करना पड़ता है', स्टार वाइफ होने पर छलका गोविंदा की पत्नी का दर्द, बोलीं- 'वो हीरोइनों संग ज्यादा...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















