एक्सप्लोरर
Lust Stories में मास्टरबेशन सीन से पहले कियारा ने की थी ये तैयारियां, अब किया खुलासा
कियारा ने बताया कि इस सीन के शूट होने से पहले वो बहुत नरवस थीं. उन्होंने कहा कि उससे एक रात पहले वो काफी बेचैन थी और वो गूगल पर सर्च किया था कि वाइब्रेटर का इस्तेमाल कैसे करते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'कबीर सिंह' में नजर आने वाली हैं. फिल्म 'एमएस धोनी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कियारा को ज्यादा नाम करण जौहर की वेब फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' से मिला था. इसमें कियारा आडवाणी ने मास्टरबेशन का एक सीन किया था जिसके चलते उनकी खूब तारीफ हुई थी. लेकिन ऑन कैमरा इस प्रकार का सीन फिल्माना कोई आसान काम नहीं था. कियारा ने पहली बार इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने खुद को किस तरह से इस सीन के लिए तैयार किया था और करण जौहर ने उनकी कैसे मदद की थी. ये भी पढ़ें: 'रंगून' में कंगना रनौत संग किए किस को शाहिद ने बताया 'किचड़ जैसा', जानें वजह?
हाल ही में नेहा धूपिया के टॉक शो 'BFFs विद वोग' में पहुंची कियारा ने बताया कि इस सीन के शूट होने से पहले वो बहुत नरवस थीं. उन्होंने कहा कि उससे एक रात पहले वो काफी बेचैन थी और वो गूगल पर सर्च किया था कि वाइब्रेटर का इस्तेमाल कैसे करते हैं. कियारा ने कहा, ''करण ने उस दौरान उस सीन के लिए सेट पर काफी कम लोगों को रहने की इजाजत दी थी. बस विक्की कौशल, कैमरा मैन और एक असिस्टेंट डायरेक्टर मौजूद था. बाकी टीम को सेट से काफी दूर रखा गया था क्योंकि करण नहीं चाहते थे कि मैं सीन करते समय हंस दूं. इस पर्टीकुलर सीन के लिए करण ने मुझे हर प्रकार की रेफरेंस वीडियो दिखाई थी लेकिन सिर्फ वाइब्रेटर की नहीं दिखाई, क्योंकि करण चाहते थे कि मैं ये ओरिजनल करूं.'' कियारा आडवाणी को उनके इस सीन के लिए काफी तारीफें मिली थी. शो पर उनके साथ मौजूद शाहिद कपूर ने भी कियारा के इस सीन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये बहुत मुश्किल सीन होगा किसी के लिए भी और तुमने बेहद शानदार तरीके से इसे फिल्माया.
हाल ही में नेहा धूपिया के टॉक शो 'BFFs विद वोग' में पहुंची कियारा ने बताया कि इस सीन के शूट होने से पहले वो बहुत नरवस थीं. उन्होंने कहा कि उससे एक रात पहले वो काफी बेचैन थी और वो गूगल पर सर्च किया था कि वाइब्रेटर का इस्तेमाल कैसे करते हैं. कियारा ने कहा, ''करण ने उस दौरान उस सीन के लिए सेट पर काफी कम लोगों को रहने की इजाजत दी थी. बस विक्की कौशल, कैमरा मैन और एक असिस्टेंट डायरेक्टर मौजूद था. बाकी टीम को सेट से काफी दूर रखा गया था क्योंकि करण नहीं चाहते थे कि मैं सीन करते समय हंस दूं. इस पर्टीकुलर सीन के लिए करण ने मुझे हर प्रकार की रेफरेंस वीडियो दिखाई थी लेकिन सिर्फ वाइब्रेटर की नहीं दिखाई, क्योंकि करण चाहते थे कि मैं ये ओरिजनल करूं.'' कियारा आडवाणी को उनके इस सीन के लिए काफी तारीफें मिली थी. शो पर उनके साथ मौजूद शाहिद कपूर ने भी कियारा के इस सीन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये बहुत मुश्किल सीन होगा किसी के लिए भी और तुमने बेहद शानदार तरीके से इसे फिल्माया. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
स्पोर्ट्स
Source: IOCL






















