एक्सप्लोरर
काजोल ने खुद को बताया बच्चों के लिए हिटलर, कहा- उन्हें हमेशा हां नहीं कहा जा सकता
बॉलीवुड अदाकारा काजोल का कहना है कि वह अपने बच्चों पर सख्ती करती हैं लेकिन उनके पति अजय देवगन उन्हें बिगाड़ते हैं. काजोल ने निजी चैनल के एक कार्यक्रम में कहा कि वह एक हिटलर मां हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा काजोल का कहना है कि वह अपने बच्चों पर सख्ती करती हैं लेकिन उनके पति अजय देवगन उन्हें बिगाड़ते हैं. काजोल ने निजी चैनल के एक कार्यक्रम में कहा कि वह एक हिटलर मां हैं. वह बहुत सख्त हैं लेकिन देवगन उतने सख्त नहीं हैं, लेकिन वह अब बदल रहे हैं. उन्हें अब इसका एहसास हो गया है कि सख्त बनना भी जरूरी होता है. वह बच्चों को ‘ना’ कहने के लिए हमेशा मां की तरफ नहीं देख सकते. अभिनेत्री ने कहा कि बच्चों की परवरिश करने की कोई नियमावली नहीं होती और प्रशिक्षण भी इसमें मदद नहीं कर सकता है. काजोल ने कहा कि टीवी और फिल्मों ने एक आदर्श मां की तस्वीर गढ़ दी है और पहली बार मां बनी कई महिलाएं ये हासिल करने की कोशिश करती हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘एक आदर्श है. एक अच्छी मां खाना बनाती है, यह करती है, वो करती है. अपने बच्चों के लिए अपनी जिदंगी कुर्बान करती है. अगर आपका बच्चा सोचता है कि आप एक अच्छी मां हैं तो यह राय मायने रखती है.’’ अभिनेत्री ने कहा कि सोशल मीडिया ने सबकुछ बदल दिया है और इसके प्रभाव से कोई भी अपने बच्चों को बचा नहीं सकता है. यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रसिद्ध ‘मीटू आंदोलन’ के बॉलीवुड से गायब रहने पर काजोल ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ सिनेमा जगत में नहीं बल्कि सभी क्षेत्रों में होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘ इसे सभी उद्योगों में अपनाए जाने की जरूरत है. यह एक उद्योग की समस्या नहीं है. सिर्फ इसलिए कि बॉलीवुड सुर्खियों में रहता है इसलिए आपसे बोलने की उम्मीद की जाती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आपको उस बर्ताव के लिए शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है, जिसका सामना आपको करना पड़ा है.’’View this post on Instagram
View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























