एक्सप्लोरर
क्या अब नवंबर में नहीं होगी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी?
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों 12 नंवबर को इटली में शादी करेंगे. लेकिन अब इन खबरों में नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि अब ये कपल इस साल नहीं बल्कि अगले साल यानी कि 2019 में शादी करेंगे.

नई दिल्ली: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों 12 नंवबर को इटली में शादी करेंगे. लेकिन अब इन खबरों में नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि अब ये कपल इस साल नहीं बल्कि अगले साल यानी कि 2019 में शादी करेंगे. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक रणवीर और दीपिका अगले साल एक दूसरे से शादी करेंगे. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि दोनों ने शादी के लिए जो तारीख चुनी थी वो बहुत कॉमन है. जिससे सबको उनकी शादी का अंदाजा हो गया है. नंवबर शादियों का सीजन है. इसलिए वो अगले साल शादी करना चाहते हैं. दोनों की शादी की खबरें भी इसलिए मीडिया में आने लगी थी कि क्योंकि दोनों ने खुद को नंवबर की डेट्स में खाली रख रहे थे और कोई भी वर्क कमिंटमेंट्स नहीं कर रहे थे. लेकिन अब रिपोर्ट्स का कहना है कि दोनों ने अचानक से उन डेट्स में खुद को बिजी करना शुरू कर दिया है. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है और कितना फसाना इसका खुलासा तो सिर्फ रणवीर-दीपिका ही कर सकते हैं. लेकिन इन नई खबरों के बाहर आने के बाद दोनों के फैंस थोड़ा निराश जरूर हो सकते हैं, क्योंकि अपने फेवरेट कपल की शादी के लिए थोड़ा इंतदार और करना पड़ सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
आईपीएल 2026
Source: IOCL






















