'सेकेंड एक्ट' और 'आई एम बन्नी' आज सिनेमाघरों में होगी रिलीज
आज सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हो रही है. जेनिफर लोपेज की 'सेकेंड एक्ट' और निर्देशक नितिन चौधरी की फिल्म 'आई एम बन्नी-डॉटर ऑफ कच्छ' आज रिलीज होगी.

Friday Release: जेनिफर लोपेज की 'सेकेंड एक्ट' भारत में आज रिलीज होगी. पीवीआर पिक्चर्स इसे भारत में रिलीज करेगा. फिल्म में लोपेज 40 वर्षीया महिला माया की भूमिका में हैं, जो एक बॉक्स स्टोर में काम करती है और अपने असफल जीवन से निराश हैं. इसकी कहानी उसके जीवन में आए बदलाव के इर्द-गिर्द घूमती है. पीटर सेगल द्वारा निर्देशित फिल्म में लीह रेमिनी, वेनेसा हजेंस, ट्रेट विलियम्स और माईलो वेंटीमिग्लिया जैसे सितारे हैं.
इसके अलावा निर्देशक नितिन चौधरी की आगामी फिल्म 'आई एम बन्नी-डॉटर ऑफ कच्छ' आज रिलीज होगी. फिल्म एक किशोर लड़की की यात्रा के इदगिर्द घूमती है जो शिक्षित होना चाहती है और लिंगभेद और सांस्कृतिक नकारात्मकता के खिलाफ खड़ी है. वह अपने इंग्लैंड के दोस्तों और छात्रों के छोटे समूह के साथ गांव के सरपंच के बेटे से एक स्कूल को दोबारा खोलने के लिए लड़ाई करती है और हर लड़की को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है.

फिल्म गुजरात के भुज के पास के एक गांव पर आधारित है. कहानी असली घटनाओं से प्रेरित है और दिखाती है कि आज के समय में शिक्षा अभी भी एक लिंग विशेषाधिकार है. फिल्म का निर्माण अनिल गर्ग ने आरजी मूवीस के राहुल और गौरव गर्ग के साथ मिलकर किया है. 'आई एम बन्नी-डॉटर ऑफ कच्छ' और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान से प्रेरित है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















