एक्सप्लोरर
सुशांत सिंह को KISS करती दिखीं कृति सैनन, यहां है राबता का First Look

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूर और कृति सैनन की फिल्म राबता का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस पहले लुक और पोस्टर में कृति सैनन सुशांत सिंह को KISS देती नज़र आ रही हैं.
इस पोस्टर के साथ ही सोशल मीडिया पर #Raabtafirstlook भी ट्रेंड कर रहा है. इस फिल्म के ऑफिशियल हैंडल से इन दोनों सितारों की एक दिलचस्प वीडियो भी पोस्ट की गई है. यहां देखिए-
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन दिनेश विजन ने किया है और ये फिल्म 9 जून को रिलीज होने वाली है.
इस पोस्टर के साथ ही सोशल मीडिया पर #Raabtafirstlook भी ट्रेंड कर रहा है. इस फिल्म के ऑफिशियल हैंडल से इन दोनों सितारों की एक दिलचस्प वीडियो भी पोस्ट की गई है. यहां देखिए- What's ❤ without fun, games & lots of madness! @itsssr & @kritisanon have something to show you… #RaabtaFirstLook@TSeries @MaddockFilms pic.twitter.com/pIY1mFRG6U
— Raabta (@RaabtaOfficial) April 13, 2017
आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के साथ ही इन दोनों के अफयेर की खबरें भी सामने आई थीं. इस खबरों को तब और बल मिला जब कुछ दिनों पहले सुशांत सिंह राजपूत अपनी लग्जरी कार में कृति को लेकर लॉन्ग ड्राइव पर गए. अब ये सिर्फ फिल्म के लिए है या फिर सच में ये तो ये दोनों ही बता पाएंगे. लेकिन फिलहाल हम यही कह सकते हैं कि इस फिल्म कुछ रोमांटिक तस्वीरें हम पहले भी देख चुके हैं.
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन दिनेश विजन ने किया है और ये फिल्म 9 जून को रिलीज होने वाली है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
Source: IOCL























