हार्दिक पांड्या संग चल रहा था ईशा गुप्ता का अफेयर? एक्ट्रेस बोलीं- 'डेटिंग से पहले कई महीनों तक बात की'
Esha Gupta On Dating Hardik Pandya: ईशा गुप्ता ने कबूल किया है कि वे हार्दिक के साथ बातचीत करती थीं और उनसे कई बार मुलाकात भी की. हालांकि उनकी बात डेटिंग तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गई थी.

Esha Gupta On Dating Hardik Pandya: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग रिलेशनशिप में होने की खबरों पर रिएक्ट किया है. ईशा गुप्ता ने कबूल किया है कि वे हार्दिक के साथ बातचीत करती थीं और उनसे कई बार मुलाकात भी की. हालांकि उनकी बात डेटिंग तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गई थी.
सिद्धार्थ कानन को दिए एक हालिया इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने हार्दिक पांड्या को डेट करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा- 'हां, कुछ वक्त के लिए हम बात कर रहे थे. मुझे नहीं लगता कि हम डेटिंग कर रहे थे, लेकिन हां, हम कुछ महीनों से बात कर रहे थे. हम उस शायद ये काम करेगा या शायद ये काम नहीं करेगा वाले फेज में थे.'

'ये कुछ महीने ही था और फिर ये खत्म हो गया'
ईशा गुप्ता ने आगे कहा- 'ये डेटिंग फेज तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया. इसलिए ये डेटिंग-डेटिंग नहीं थी. हम एक या दो बार मिले, बस. तो हां, जैसा कि मैंने कहा कि ये कुछ महीने ही था और फिर ये खत्म हो गया. ईशा गुप्ता ने आगे ये भी बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि वे और हार्दिक पांड्या एक कपल बन सकते थे लेकिन शायद ये किस्मत में नहीं था.'
![]()
हार्दिक को डेट कर सकती थीं ईशा?
हार्दिक के साथ रिलेशनशप में आने के चांसेस को लेकर ईशा ने कहा- 'शायद ये हो सकता था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये होना था. इससे पहले भी वे बेचारे लाइव टीवी पर कुछ बातें कहने के बाद पहले से ही बहुत सी चीजों का सामना कर रहे थे और हमने उससे पहले ही बात करना बंद कर दिया था.'

क्यों रिलेशनशिप में नहीं आए ईशा-हार्दिक?
ईशा गुप्ता ने आगे दोनों के बीच बात बंद होने की वजह का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा- 'हमें बस ये एहसास हुआ कि हम एक जैसे नहीं हैं, एक दूसरे के लिए सूटेबल नहीं हैं और हर किसी का एक टाइप होता है. लाइमलाइट से ज्यादा मुझे परिवार और रियल लाइफ पसंद है. बेशक मुझे अपना काम पसंद है, कैमरे के बिना, ईशा गुप्ता नहीं होती. लेकिन आखिर में मुझे घर जाकर अपनी मां से पूछना अच्छा लगता है कि क्या चल रहा है, उनकी डांट खाना. मुझे ये सब पसंद है.'
![]()
एक्ट्रेस ने आखिर में कहा- 'मैं हर सुबह जागने और हे भगवान सोचने और अपने हसबैंज और मैं खुद की तारीफ करने के साथ नहीं चल सकती कि हम कितने अच्छे दिखते हैं. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























