रतन टाटा के निधन पर इमोशनल हुए धर्मेंद्र, पोस्ट में किया अधूरी ख्वाहिश का इजहार
Dharmendra Tribute To Ratan Tata: धर्मेंद्र ने दिग्गज बिजनसमैन रतन टाटा के निधन पर इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने बताया है कि उनकी रतन टाटा से मिलने की ख्वाहिश अधूरी रह गई.
Dharmendra Tribute To Ratan Tata: दिग्गज बिजनसमैन रतन टाटा के निधन से पूरा देश सदमे में हैं. बॉलीवुड जगत से भी मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पहले अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स ने रतन टाटा के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उनके निधन पर शोक जताया था. वहीं अब धर्मेंद्र ने भी दिवंगत बिजनसमैन को श्रद्धांजलि दी है.
धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर रतन टाटा की एक फोटो शेयर की है. उन्होंने बाकियों की तरह रतन टाटा के साथ वाली अपनी फोटो शेयर नहीं की जिसकी वजह उन्होंने पोस्ट के साथ लिखे कैप्शन में बताई है. दरअसल धर्मेंद्र की कभी रतन टाटा से मुलाकात नहीं हो पाई जिसे उन्होंने अपनी अधूरी ख्वाहिश भी करार दिया.
View this post on Instagram
धर्मेंद्र ने बताई अधूरी ख्वाहिश
धर्मेंद्र ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट में लिखा- 'रतन टाटा साहेब, हसरत ही रह गई आप से मिलने की. एक विनम्र राजा, जो अपने स्टाफ की अपने बच्चों की तरह देखभाल करता था. सर, आपको हमेशा बहुत प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा.'
मिथुन को दी थी बधाई
बता दें कि धर्मेंद्र इन दिनों देश से बाहर हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने पिछले पोस्ट में दी थी जिसमें उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजे जाने पर बधाई दी थी. मिथुन के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था- 'डियर मिथुन, भारत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दादा साहेब फाल्के के लिए बधाई. घर पर सभी को मेरा प्यार देना. मैं भारत से बाहर हूं लेकिन मैं जरूरआपको गले लगाने आऊंगा.'
View this post on Instagram
इन सितारों ने भी दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि
धर्मेंद्र के अलावा अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, सलमान खान, अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा समेत कई हस्तियों ने भी रतन टाटा के लिए पोस्ट किया है.
ये भी पढ़ें: रतन टाटा को याद कर अनुष्का शर्मा ने किया इमोशनल पोस्ट, फैंस ने दिखाया Respect!