BOX OFFICE : जानें 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'हिंदी मीडियम' की अबतक की कमाई...

नई दिल्ली: पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड 8 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 50.95 रुपए की कमाई कर चुकी है. हालांकि फिल्म की कमाई का ग्राफ दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई की जानकारी दी है.
ये फिल्म कुल 2500 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी जिसमें श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ चेतन भगत के उपन्यास का फिल्म रूपांतरण है. यह दूसरी बार है जब अर्जुन, चेतन भगत के उपन्यास पर बन रही फिल्म में दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले साल 2014 में वह ‘2 स्टेट्स’ में भी नजर आ चुके हैं.#HalfGirlfriend registers a decline... [Week 2] Fri 1.76 cr. Total: ₹ 50.95 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2017
जानें 'हिंदी मीडियम' की कमाई इसके अलावा इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम भी पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी. राइट टू एजुकेशन जैसे गंभीर विषय पर बनी इस फिल्म ने रिलीज के 8 दिन में 28.03 करोड़ की कमाई की है और फिल्म की कमाई का ग्राफ पॉजिटिव है. #HindiMedium collects more on 2nd Fri than opening day... [Week 2] Fri 2.82 cr. Total: ₹ 28.03 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2017
ये फिल्म भारत में 1126 स्क्रीन पर रिलीज हुई है जिसमें इरफान खान के अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म RTE जैसे गंभीर विषय पर बनी है. इस फिल्म को बहुत ही भारी भरकम ना बनाते हुए ह्यूमर के तड़के के साथ दर्शकों के सामने परोसा गया है जिसे देखते वक्त बिल्कुल भी टेंशन नहीं होती. लेकिन देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर जरूर हो जाते हैं. नीचे देखें फिल्म का ट्रेलर...
Source: IOCL






















