Box Office: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई आलिया-वरूण की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और वरूण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने कमाई के मामले में सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. इस फिल्म ने 14वें दिन की कमाई के साथ ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है.

इस तरह वरूण धवन इस क्लब में शामिल होने वाली वरूण धवन की ये तीसरी फिल्म है. इस पहले एबीसीडी 2 और दिलवाले इस क्लब में शामिल हो चुके हैं. वहीं, 2 स्टेट्स के बाद इस क्लब में शामिल होने वाली आलिया भट्ट की ये दूसरी फिल्म है. आलिया भट्ट ने ट्वीट करके फैंस को धन्यवाद दिया है.
इस साल रिलीज होने वाली फिल्म में इस क्लब में शामिल होने वाली ये चौथी फिल्म बन गई है. इससे पहले शाहरूख खान की फिल्म 'रईस', ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल', अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी-2' इस क्लब में शामिल हो चुकी है. गौरतलब है कि ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां’ का सीक्वल है. दोनों फिल्मों का निर्देशन शशांक खेतान ने ही किया है.Thank you for the love!!!!!!! ❤️❤️❤️❤️ yay team Badri ????????@Varun_dvn@ShashankKhaitan@karanjohar@Sahilwalavaid@apoorvamehta18@foxstarhindihttps://t.co/db4DLjE8Do
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 24, 2017
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























