एक्सप्लोरर
तापसी ने शुरू की 'जुड़वा 2' के एक्शन सीन्स की शूटिंग

लंदन : हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'नाम शबाना' में मारधाड़ के सीन कर चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू के लिए एक बार फिर 'लाइट, कैमरा, एक्शन' का समय है. उन्होंने फिल्म 'जुड़वा 2' के लिए मारधाड़ के सीन्स की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने मंगलवार से फिल्म की शूटिंग शुरू की. इसमें वह अभिनेता वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी.
इस फिल्म की शूटिंग तापसी के लिए बहुत खास है, क्योंकि वह अपने पहले बॉलीवुड निर्देशक डेविड धवन के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने साल 2013 की फिल्म 'चश्मे बद्दूर' के साथ इस क्षेत्र में कदम रखा था. तापसी ने कहा, "डेविड सर के साथ दोबारा काम करना मजेदार है. 1990 की सबसे अधिक यादगार फिल्मों में से एक के अगले सीक्वल का हिस्सा बनना बेहद रोमांचक है. वरुण के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं." वहीं वरुण धवन ने भी अपने फेसबुक पेज पर फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें तापसी और वरुण को मस्ती करते देखा जा सकता है. बयान के मुताबिक, "वरुण 1995 की फिल्म 'जुड़वा' के रीमेक में दोहरी भूमिका निभाने के लिए सुपरस्टार सलमान खान के नक्कशेकदम पर हैं. उन्होंने तापसी के साथ शूटिंग शुरू कर दी है और जल्द ही जैकलीन फर्नाडीस भी फिल्म से जुड़ेंगी." डेविड धवन द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित 'जुड़वा 2' 29 सितंबर को रिलीज होगी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















