एक्सप्लोरर
मैं किसी को "पद्मावती" नहीं देखने दूंगा: अमू
कारण बताओ नोटिस मिलने के बावजूद हरियाणा बीजेपी के नेता सूरजपाल अमू ने आज कहा कि वह किसी को पद्मावती नहीं देखने देंगे.

चंडीगढ़: कारण बताओ नोटिस मिलने के बावजूद हरियाणा बीजेपी के नेता सूरजपाल अमू ने मंगलवार को कहा कि वह किसी को पद्मावती नहीं देखने देंगे. उन्होंने दावा किया कि रानी पद्मावती के किरदार को फिल्म में गलत तरीके से दिखाया गया है. उन्होंने यह बात मीडिया से कही, "मैं फिल्म नहीं देखना चाहता और मैं किसी को भी इसे देखने नहीं दूंगा. अगर आप इसे गुंडागर्दी कहते हैं तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. " उन्होंने कहा, "फिल्म का ट्रेलर टेलीविजन और सिनेमा हॉल में दिखाया जा रहा है. ट्रेलर में जिस तरह का दृश्य मैंने देखा है, मुझे आपसे कहते हुए शर्म आती है." उन्होंने कहा, "अगर फिल्म दिखायी गयी, समूचा क्षत्रिय समाज देश के सभी सिनेमा हॉलों को बर्बाद कर देगा."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















