Rani Chatterjee Transformation: 3 साल में रानी चटर्जी ने बदला अपना लुक, ट्रांसफोर्मशन जर्नी देख दंग रह जाएंगे आप
Bhojpuri News: 3 साल में रानी चटर्जी का हुलिया बिल्कुल बदल गया है.

Rani Chatterjee Massive Trasformation: भोजपुरी जगत में जब भी टॉप एक्ट्रेसेस का जिक्र छिड़ता है तो उनमें से एक नाम रानी चटर्जी का भी शुमार होता है. रानी चटर्जी ने अपनी कड़ी मेहनत से भोजपुरी जगत में तो नाम कमाया ही साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपनी फिटनेस से लोगों को हैरान होने पर मजबूर कर दिया. शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा जब रानी चटर्जी अपने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट ना शेयर करती हों और उनकी हर दूसरी पोस्ट में वह जिम में ही नजर आती हैं. पर देखिए ना लगता है कि अब उनकी इस कड़ी मशक्कत का फल भी उन्हें मिलता जा रहा है. हाल ही में रानी चटर्जी ने अपनी ट्रांसफॉरमेशन जर्नी की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी 3 साल पहले की तस्वीर से अपनी अब की तस्वीर को कंपेयर कर रही हैं.
View this post on Instagram
Source: IOCL





















