कौन हैं रोहन ठक्कर? जिनसे की अंशुला कपूर ने सगाई, जाने-क्या करते हैं अर्जुन कपूर के होने वाले ‘जीजू’
Anshula Kapoor Engaged With Rohan Thakkar: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है. चलिए जानते हैं आखिर कपूर खानदान के होने वाले दामाद कौन हैं?

Who Is Anshula Kapoor Fiance Rohan Thakkar: बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई कर ली है. अंशुला ने तस्वीरें शेयर कर इंस्टा अकाउंट पर इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की. वहीं अब तमाम स्टार्स अंशुला कपूर को सगाई की बधाई दे रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं अर्जुन कपूर के होने वाले जीजा कौन हैं?
अंशुला कपूर के मंगेतर रोहन ठक्कर कौन हैं?
बता दें कि अंशुला कपूर के मंगेतर एक स्क्रिप्ट राइटर हैं. रोहन ठक्कर ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से फिल्म और क्रिएटिव राइटिंग का कोर्स किया है. वे सोशल मीडिया के लिए कॉपी राइटिंग भी कर चुके हैं. रोहन ने 2016 में रिलीज हुई फिल्म द नोबलिस्ट का स्क्रीनप्ले भी लिखा था. फिलहाल रोहन ठक्कर बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर की कंपनी धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के साथ काम कर रहे हैं.
अंशुला और रोहन ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में की सगाई
बता दें कि अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यूयॉर्क सेंट्रल पार्क में हुई अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में रोहन अंशुला को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. वहीं अंशुला हैरान और बेहद खुश दिख रही हैं. सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए अंशुला ने कैप्शन में अपनी लव स्टोरी बताई है.
View this post on Instagram
अंशुला ने तस्वीरों के साथ बताई अपनी लव स्टोरी
अंशुला ने लिखा है, “ हम एक ऐप पर मिले थे. एक मंगलवार को रात 1.15 बजे बातचीत शुरू हुई. हम उस सुबह 6 बजे तक बात करते रहे. और किसी तरह, तब भी, ऐसा लगा कि किसी ऐसी चीज़ की शुरुआत हो रही है जो मायने रखती है. 3 साल बाद, मेरे पसंदीदा शहर में, सेंट्रल पार्क में महल के सामने, उसने प्रपोज़ किया! ठीक 1.15 बजे भारत के समय पर! और किसी तरह दुनिया उस पल के लिए बस इतनी देर के लिए रुक गई कि उसे जादू जैसा महसूस हो। बस एक शांत तरह का प्यार जो घर जैसा लगता है. मैं कभी भी परियों की कहानियों में विश्वास करने वाली लड़की नहीं रही.. लेकिन रोहन ठक्कर ने मुझे उस दिन जो दिया वह बेहतर था. क्योंकि यह जानबूझकर किया गया था. थॉटफुल, रियल अस, मैंने हाँ कह दिया.
आंसुओं, कांपती हुई हंसी और उस तरह की खुशी के साथ जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. क्योंकि 2022 से, यह हमेशा तुम ही हो. मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त से सगाई कर रही हूँ!!! माई सेफ प्लेस, माई मैन, फेवरेट बॉय, फेवरेट सिटी … और अब, मेरा पसंदीदा हां. पहला फूड @shakeshack पर होना था क्योंकि हमारी पहली बातचीत शूम बर्गर के लिए हमारे प्यार के कारण शुरू हुई थी!”
.ये भी पढ़ें:-'कैंसर फिर हो सकता है', सर्जरी के बाद दीपिका के ट्रीटमेंट को लेकर पति शोएब ने दिया अपडेट, ये भी बताया-कितना लंबा चलेगा इलाज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















