Richa-Ali Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन पर अली फजल ने बहन संग इस बॉलीवुड गाने पर किया जोरदार डांस, वीडियो वायरल
Ali Fazal-Richa Chadha Wedding: अली फजल और ऋचा चड्ढा 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों के प्री-वेंडिग फंक्शन की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Ali Fazal-Richa Chadha Wedding: अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की शादी का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है. एक दिन बाद यानी 4 अक्टूबर को ये जोड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रही है. दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसी बीच अली फजल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी बहन ट्यूलिप फजल के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों भाई-बहन बॉलीवुड गाने 'सुबह होने ना दे' पर डांस कर हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं.
प्री वेडिंग फंक्शन में अली फजल ने किया डांस:
बता दें अली फजल का ये वीडियो उनके प्री वेडिंग फंक्शन का है जिसे अली की बहन ट्यूलिप फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो के साथ ट्यूलिप ने लिखा है, 'अली फजल और ऋचा चड्ढा दोनों के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती. आप दोनों को प्यार, खुशी और शुभकामनाएं.' उन्होंने अपने पोस्ट में हैशटैग #bhaikishaadi और #weddingbells भी एड किया है.
View this post on Instagram
ऋचा चड्ढा-अली फजल की शादी की जमकर हो रही है चर्चा
ऋचा चड्ढा और अली फजल एक हफ्ते पहले ही अपने प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए दिल्ली को लिए रवाना हुए थे. शुक्रवार से दोनों के शादी का फंक्शन शुरू हो गया है. इसी के साथ ही ऋचा और अली के मेहंदी और संगीत के फोटो वीडियो एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. बता दें ऋचा चड्ढा और अली फजल मुंबई के द ग्रेट ईस्टर्न होम में रिसेप्शन पार्टी देंगे. 176 साल पुरानी ये जगह कभी मिल हुआ करती थी.
अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) 2015 से रिलेशनशिप में हैं. साल 2017 दोनों ने ऑफिशियली अपने रिश्ते की घोषणा की थी. ये जोड़ी फिल्म 'फुकरे' में पहली बार साथ नजर आई थी. इसके अलावा 'फुकरे रिटर्न्स' में भी दोनों स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आए थे. इसके अलावा नेटफ्लिक्स के 'कॉल माई एजेंट: बॉलीवुड' में दोनों का कैमियो रोल देखने मिला.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL





















