अलग-अलग फिल्मों में Ajay Devgn और Kajol ने मारा एक जैसा डायलॉग, मजेदार वीडियो वायरल
Ajay Devgn Kajol Video: अजय देवगन ने अपनी और काजोल की अलग-अलग फिल्मों का एक क्लिप शेयर किया है, जिसमें दोनों एक जैसा डायलॉग मारते नजर आ रहे हैं.

Ajay Devgn Kajo Same Dialogue Video: अजय देवगन (Ajay Devgn) देखने में सीरियस किस्म के इंसान लगते हैं, मगर फन के मामले में वह बहुत आगे रहते हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो कि खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में अजय और उनकी वाइफ काजोल (Kajol) की अलग-अलग फिल्मों का एक क्लिप जोड़कर दिखाया गया है, जिसमें दोनों स्मोकिंग को लेकर एक जैसा डायलॉग मारते नजर आ रहे हैं.
पहला क्लिप काजोल की फिल्म ‘त्रिभंगा’ का है, जिसमें वह फोन पर किसी से बात कर रही होती हैं. तभी एक महिला आती है और कहती है, मैम यहां स्मोकिंग करना मना है. इस पर काजोल सिगरेट दिखाते हुए कहती हैं, जली है क्या?
वहीं दूसरी क्लिप अजय की फिल्म ‘रनवे 34’ का है, जिसमें वह एक वाशरूम में मुंह में सिगरेट दबाए नजर आते हैं. तभी वहां हाथ धो रहा एक शख्स बोलता है, नो स्मोकिंग हियर. इस पर अजय कहते हैं, जलाया तो नहीं ना?
View this post on Instagram
अजय ने कहा- काजोल ने हरा दिया
वीडियो में अजय और काजोल दोनों अपने-अपने दमदार तेवर में एक जैसा डायलॉग मारते नजर आ रहे हैं. मगर अजय को लगता है कि काजोल ने उन्हें हरा दिया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘’अरे, काजोल ने मुझे हरा दिया.’’
अजय (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. कुछ ही घंटे के भीतर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है और अपना रिएक्शन दे रहे हैं. यह वाकई में काफी मजेदार वीडियो है. आप भी एंजॉय करें. अजय की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह इन दिनों ‘थैंक गॉड’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो दिवाली पर रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें:-
साउथ स्टार प्रभास के बारे में Kriti Sanon ने बताया कुछ ऐसा, फैंस ने पूछा- आखिर चल क्या रहा है?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















